मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस: सीएम मोहन यादव देंगे कई सौगात, समा बांधेंगे सिंगर जुबिन

मध्यप्रदेश इस बार अपना 70वां स्थापना दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मना रहा है। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 1 से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाला राज्योत्सव “अभ्युदय मध्यप्रदेश” इस बार बिल्कुल नए अंदाज़ में नजर आएगा। तीन दिनों तक भोपाल का आसमान, धरती और मंच रंग, रोशनी और संगीत से चमक उठेगा।
1 नवंबर: उद्घाटन समारोह और ड्रोन शो
शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे। शुरुआत होगी 500 कलाकारों की भव्य प्रस्तुति ‘विश्ववन्द – श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा’ से, जो इस शाम को आध्यात्मिक ऊंचाई देगा।
इसके बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित होगा. लगभग 2000 ड्रोन “विरासत से विकास” थीम पर मध्यप्रदेश की पहचान को आसमान में उकेरेंगे। रात को लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल अपने सुपरहिट गानों ‘रातां लम्बियां’, ‘हमनवां मेरे’ और ‘तारों के शहर’ से संगीत की शाम को यादगार बना देंगे।
2 नवंबर: लोक संस्कृति और युवा ऊर्जा का संगम
दूसरे दिन प्रदेशभर से आए लोक कलाकारों और युवाओं की प्रस्तुतियां मंच पर रंग बिखेरेंगी। पारंपरिक नृत्य, जनजातीय वेशभूषा और लोकसंगीत “अभ्युदय मध्यप्रदेश” की थीम को जीवंत बनाएंगे। दिनभर प्रदर्शनियां, हैंडीक्राफ्ट शो और शिल्प मेला लोगों को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ेंगे।
3 नवंबर: सम्राट विक्रमादित्य का महानाट्य और स्नेहा शंकर का शो
तीसरे दिन दोपहर से ही व्यंजन मेला और प्रदर्शनियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शाम को “महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन होगा उज्जैन की विशाला सांस्कृतिक समिति द्वारा 150 कलाकारों, जीवंत रथों, घोड़ों और LED इफेक्ट्स के साथ प्रस्तुत यह नाटक इतिहास को जीवंत कर देगा।
रात का समापन गायिका स्नेहा शंकर की सुरमयी प्रस्तुतियों से होगा, जिनके गीत ‘चांद के टुकड़े’, ‘मेरा महबूब’ और ‘हकूना मटाटा’ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
पीएम श्री हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा’ की शुरुआत भी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्रियों के साथ यह हेलिकॉप्टर भोपाल से उज्जैन के लिए उड़ान भरेगा।
हालांकि नियमित सेवा 20 नवंबर से शुरू होगी। यह सेवा लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर आधारित है, और राज्य के प्रमुख धार्मिक, प्राकृतिक व वन्यजीव पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ने का काम करेगी।
पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के अनुसार, यह पहल मध्यप्रदेश को एडवेंचर, हेरिटेज और स्पिरिचुअल टूरिज्म में नई पहचान देगी। तीनों सेक्टरों में निजी ऑपरेटरों के साथ समझौता किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में छह सीटों वाले हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे।
