MP weather today: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
X

MP Weather Update

मध्य प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, जिससे बादल छाए हुए हैं.

MP Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, जिससे बादल छाए हुए हैं और ठंड में इजाफा हुआ है। उत्तर और पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में सुबह के समय कोहरा भी देखा गया।

प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सर्दी का ज्यादा एहसास हो रहा है। वहीं, दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है। खासकर पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। हालांकि, भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

आने वाले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें, खासकर रबी फसलों को लेकर सतर्क रहें.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story