21वां वर्ल्ड रोज कन्वेंशन: भोपाल में जुटेंगे दुनियाभर के गुलाब प्रेमी, सुशील प्रकाश WFRS के पहले भारतीय अध्यक्ष बने

World Rose Convention
X

World Rose Convention

दुनियाभर के गुलाब प्रेमी भोपाल में जुटेंगे। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी ने 2028 में होने वाले 21वां वर्ल्ड रोज कन्वेंशन की मेजबानी भोपाल को सौंपी है। जापान में इसका आधिकारिक ऐलान हुआ।

World Rose Convention : वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटीज 21वां वर्ल्ड रोज कंवेन्शन 2028 में भोपाल में आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें दुनिया भर के 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। अपनी झीलों और उद्यानों की सुरम्य पृष्ठभूमि के साथ भोपाल थीमैटिक गार्डन, तकनीकी सत्रों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राज्य भर में पर्यटन अनुभवों के लिए आदर्श मंच प्रदान करेगा।

जापान के फुकुयामा शहर में हुए 20वें वर्ल्ड रोज कन्वेंशन में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) ने इसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने किया। कहा, रोज कंवेन्शन के आतिथ्य का अवसर मिलना गर्व का विषय है। मध्य प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विरोसतों, धरोहरों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व में पहचाना जाता है। हम दुनियाभर के सभी गुलाब प्रेमियों और आगंतुकों का हृदय स्वागत करते हैं।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटीज के नए अध्यक्ष सुशील प्रकाश बनाए गए। सुशील प्रकाश पहले भारतीय हैं, जो डब्ल्यूएफआरएस के अध्यक्ष चुने गए हैं। इस दौरान जापान के फुकुओका शहर में इंडियन काउंसल जनरल रामकुमार के साथ एमपीटीबी के डिप्टी डायरेक्टर विवेक जूड, ट्रेवल इंडिया टूर्स के महेंद्र प्रताप सिंह सहित मध्य प्रदेश रोज सोसायटी के 14 सदस्य मौजूद रहे।

500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मिलित
कंवेन्शन के समापन समारोह में प्रमुख सचिव शुक्ला को डब्ल्यूएफआरसी ने आतिथ्य पूर्वक ध्वज सौंपा। समारोह में आस्ट्रेलिया, जापान, फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों के 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। मप्र रोज सोसायटी के मुख्य संरक्षक राज्यपाल मंगुभाई पटेल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story