नरसिंहपुर: नवरात्रि में धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की मांग, हिंदू संगठनों ने SP को सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर में एसपी मीना को ज्ञापन देते VHP और बजरंग दल कार्यकर्ता।
VHP Bajrang Dal Navratri Demand: नरसिंहपुर में शनिवार को हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने गरबा महोत्सव और दुर्गा उत्सव के दौरान धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने कहा, नवरात्रि एक आस्था और संस्कृति से जुड़ा पावन पर्व है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ गतिविधियां इसकी गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं।
हिंदू संगठनों की प्रमुख मांगें
- दुर्गा पंडालों में शराब सेवन, फिल्मी गानों और आधार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
- विसर्जन जुलूसों में अश्लील गानों और शराब सेवन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- AI जनरेटेड या आधार्मिक मूर्तियों पर प्रशासन सख्त संज्ञान ले।
- गरबा आयोजनों में मर्यादा और पारंपरिक स्वरूप सुनिश्चित किया जाए।
- दुर्गा पंडालों के आसपास मांस विक्रय केंद्रों को पर्दे में रखने की व्यवस्था हो।
- पंडालों और ढाबों के पास असामाजिक तत्वों द्वारा शराब सेवन पर रोक लगे।
नरसिंहपुर में हिंदू संगठनों ने एसपी को ज्ञापन देकर नवरात्रि में धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की मांग की। pic.twitter.com/al54e8CEjg
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) September 20, 2025
प्रशासन कड़ी निगरानी करे
हिंदू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि नवरात्रि के दौरान धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन होता है और प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तो समाज स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।
SP मीना का आश्वासन
एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने संगठन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था के साथ धार्मिक भावनाओं का भी पूरा ख्याल रखें। उन्होंने कहा, पुलिस प्रशासन सक्रिय रहेगा और मर्यादा भंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: गणेश प्रजापति, नरसिंहपुर
