सागर में दर्दनाक हादसा: ट्रक-कार में टक्कर, तीर्थ यात्रा पर जा रहे जैन परिवार के 4 लोगों की मौत

Sagar NH-44 car accident, Jain family death, road tragedy MP, Sagar Road Accident
X

सागर हादसा: तीर्थ यात्रा पर जा रहे परिवार के 4 की मौत

सागर जिले में NH-44 पर ट्रक ने कार को टक्कर मारी। गोलाकोट तीर्थ यात्रा पर जा रहे जैन परिवार के 4 लोगों की मौत। पढ़ें पूरी खबर

Malathoun Truck Crash Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार (10 सितंबर) दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मालथौन थाना क्षेत्र के शुखालीपुरा गांव के पास हुआ, जहां गोलाकोट तीर्थ स्थल जा रहा जैन परिवार हादसे का शिकार हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

दमोह जिले के जबेरा निवासी जैन परिवार कार (MP 20 ZH 1670) में सवार होकर शिवपुरी जिले के गोलाकोट तीर्थ स्थल की ओर जा रहा था। तभी शुखालीपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को साइड से टक्कर कार दी। जिससे कार डिवाइडर पर पलट गई।

मृतकों की पहचान

  • ऋतु जैन (35), निवासी, जबेरा (मौके पर मौत)
  • सुपेंद्र जैन (32), निवासी, गढ़ाकोटा (मौके पर मौत)
  • सचिन जैन (40), इलाज के दौरान मौत
  • अक्ष जैन (2.5 वर्ष), इलाज के दौरान मौत

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर मालथौन अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया, लेकिन सचिन जैन और ढाई साल के अक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ट्रक चालक की तलाश जारी

मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव के मुताबिक, हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू की गई है। ट्रक की गति और ओवरटेकिंग एंगल हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story