Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहनों को 1541 करोड़ की सौगात, CM मोहन यादव ने जारी की 28वीं किस्त जारी; जानें क्या कहा?

झाबुआ: लाड़ली बहनों को मिले 1541 करोड़, CM मोहन यादव ने जारी की 28वीं किस्त।
X

झाबुआ: लाड़ली बहनों को मिले 1541 करोड़, CM मोहन यादव ने जारी की 28वीं किस्त।

CM मोहन यादव ने शुक्रवार, 12 सितंबर को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1541 करोड़ ट्रांसफर किए। झाबुआ के पेटलाबाद में 345 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। पढ़ें पूरी खबर।

Ladli Behna 28th Installment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार (12 सितंबर) को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपए की 28वीं किश्त ट्रांसफर की। कहा, दिवाली के बाद लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे। 2028 तक इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा।

पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने झाबुओ जिले को 345.34 करोड़ के 72 विकास कार्यों की सौगात भी दी। इनमें 194.56 करोड़ रुपए की लागत से 35 कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपए से 37 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा, कांग्रेस ने बहनों को कभी फूटी कौड़ी नहीं दी। उल्टा उनका अपमान किया और दारू पीने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इन कांग्रेसियों को न घर में घुसने दें और न ही मोहल्ले में आने दें।

झाबुआ को मिलीं बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं हैं। इनमें पेटलावद में सर्वसुविधायुक्त नया बस स्टैंड, श्रृंगेश्वर तीर्थस्थल का 6.5 करोड़ से सौंदर्यीकरण, एनएच-47 पर टू लेन सड़क निर्माण के लिए 86 करोड़ की मंजूरी भी शामिल हैं।

झाबुआ–कल्याणपुरा–रायपुरिया मार्ग का निर्माण जल्द शुरू होगा। झाबुआ में अब स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा, 5 लाख तक का बीमा सरकार नि:शुल्क कराएगी। यह योजना झाबुआ से शुरू की जाएगी।

लाड़ली बहनों पर CM ने की पुष्पवर्षा

मुख्यमंत्री ने मंच से जिले भर से आई हजारों लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उन्हें तीर-कमान, झुलड़ी और साफा भेंट कर पारंपरिक सम्मान भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने पेटलावद ब्लास्ट की 10वीं बरसी पर 78 दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विजय शाह ने साझा किया मंच

पेटलाबाद के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और लाड़ली बहनें मौजूद रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story