Drone Expo 2025: ऑपरेशन सिंदूर से कृषि तक... सीएम डॉ. मोहन बोले- हर क्षेत्र में बढ़ी ड्रोन की ताकत

CM Dr. Mohan Yadav at the Drone Technology Workshop-Expo 2025 held in Bhopal
X

भोपाल में आयोजित ‘ड्रोन तकनीक कार्यशाला-एक्सपो 2025’ में सीएम डॉ. मोहन यादव। 

Drone Expo 2025: भोपाल में ‘ड्रोन तकनीक कार्यशाला-एक्सपो 2025’ का शुभारंभ करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- ड्रोन ने विज्ञान, कृषि और सुरक्षा क्षेत्र में क्रांति ला दी है।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् में 'ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो-2025' का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक की मदद से प्रदेश में विकास के हर प्रयास तेजी से चल रहे हैं।

राज्य सरकार ने नई ड्रोन नीति भी तैयार की है। हमें वैश्विक स्तर पर कदम मिलाकर आगे बढ़ना होगा। भारतीय समाज नई तकनीक और नवाचारों को जल्दी अपनाने में सदैव अग्रणी रहा है। ड्रोन इस क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन साबित हो रहा है।


भारतीय ड्रोन किसानों की सहायता कर रहा है, तो दुश्मनों का सफाया भी

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि आज ड्रोन किसानों की सहायता कर रहा है। खेतों में कीटनाशक छिड़काव अब आसान हो गया है। ड्रोन तकनीक से दुश्मनों का सफाया भी हो रहा है। अब शादियां भी ड्रोन के बिना अधरंग लगती हैं। हमारे वैज्ञानिक वॉइस कमांड कंट्रोल से ड्रोन को और उन्नत बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ड्रोन तकनीक से भारत ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा है। दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय ड्रोन की शक्ति का लोहा माना है।


विद्यार्थियों को ड्रोन से जुड़ी तकनीकी शिक्षा

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि राज्य के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर ड्रोन टेक वर्कशॉप एक्सपो-2025 आयोजित किया गया है। इसमें ड्रोन प्रशिक्षण के लिए प्रदेश भर से 4 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

विकास और नक्शानवीसी में ड्रोन की भूमिका

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल के निदेशक कैलाशा राव ने कहा कि अधोसंरचना विकास, सर्वेक्षण और ऐतिहासिक स्थलों के नक्शे तैयार करने में ड्रोन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उज्जैन सहित कई शहरों के नक्शे ड्रोन से तैयार किए गए हैं।

सीएम की रुचि से आगे बढ़ रहा विज्ञान विभाग

अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने कहा कि सीएम मोहन यादव को विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि है, इसलिए यह विभाग उनके पास है। उनकी पहल से ही ‘ड्रोन टेक वर्कशॉप एक्सपो-2025’ का आयोजन संभव हुआ। उन्होंने बताया कि ड्रोन से महीनों का काम अब कुछ घंटों में पूरा हो जाता है, और अब एंटी-ड्रोन तकनीक पर भी शोध जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story