छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: 14 की मौत, सीएम साय ने की मुआवज़े की घोषणा और जताया शोक

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस दुखद घटना में 13 लोगों की मृत्यु और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।
पीएम मोदी ने रायपुर सड़क दुर्घटना में जताया दुःख
पीएम नरेंद्र मोदी एक्स पर ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुःखी हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
Deeply saddened by the loss of lives due to a road accident in Raipur, Chhattisgarh. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be…

मुख्यमंत्री साय ने घायलों और मृतकों के परिजनों को प्रदान की सहायता राशि
मुख्यमंत्री साय ने घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहब और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सहायता राशि का चेक सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से घायलों के बेहतर उपचार के लिए मांग की है। एक्सीडेंट में पीड़ित परिवारों के लिए अनुदान की भी मांग की है। हादसे में मृत मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौपा दिया गया है। घटना में आरोपी ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध गेर इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक छोटे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में 13 लोगों की मौत... @RaipurDistrict #Chhattisgarh #accident pic.twitter.com/HtvoJHNz0T
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 12, 2025
रायपुर से लगे विधानसभा थाना क्षेत्र में हादसा
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे विधानसभा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक छोटे ट्रक (स्वराज माजदा) और ट्रेलर के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार की रात 11.30 बजे की है। घायलों को रायपुर के मेडिकल कालेज हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
हादसे में 14 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के गांव चटौद निवासी पुनीत साहू की बेटी के बच्चा होने के छठवें दिन छठी कार्यक्रम आयोजित था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदार लोग स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में सवार होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी गए थे। देर रात वे सभी वापस लौट रहे थे। तभी रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक ट्रेलर गाड़ी क्रमांक JH-05, DP -7584 के साथ माजदा की टक्कर हो गई। इस टक्कर से वाहन में सवार 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां और 1 बच्चा शामिल हैं। इनमें एक दुधमुही बच्ची भी शामिल है। मृतकों के अलावा दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मामूली रूप से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और जिन्हें ज्यादा चोटें आई हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज रायपुर लाया गया है।
अफसर-नेता पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायलों को हास्पिटल पहुंचवाया गया। रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए थे। भाजपा विधायक अनुज शर्मा भी देर रात ही हास्पिटल पहुंच गए थे।
हादसे में इनकी गई जान
जिन लोगों की मौत हुई है- एकलव्य साहू (6), ग्राम मोहंदी। कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव। उमंग साहू (4 माह)। गीता साहू, ग्राम मोहंदी। प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी। नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी। टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटौद। कृति साहू, ग्राम चटौद। टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा। कुंती साहू, ग्राम चटौद। महिमा साहू (18), गोंदवारा खमतराई। वर्षा साहू (27), बेरला। राजबती साहू (60), नगपुरा मंदिर हसौद शामिल हैं।
