रांची में यौन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़: 10 लड़कियां और हॉस्टल मैनेजर हिरासत में

रांची, झारखंड: रांची पुलिस ने एक संगठित यौन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 10 लड़कियों और एक छात्रावास के प्रबंधक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी के बाद की गई, जहां पुलिस को संगठित मानव तस्करी की सूचना मिली थी।
रांची के डीएसपी केवी रमन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अन्य राज्यों से लड़कियों को रांची लाकर यौन तस्करी के धंधे में शामिल कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हॉस्टल से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। उनके दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है ताकि उनकी पहचान और इस रैकेट में उनकी भूमिका स्पष्ट हो सके।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Ranchi Police say it has detained 10 girls and manager of a hostel for their alleged involvement in a sex trafficking racket
— ANI (@ANI) September 7, 2025
KV Raman, DySP city, Ranchi, says, "Senior Superintendent of Police received information that some people are getting girls… pic.twitter.com/iIbsIpvhSV
