रांची में यौन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़: 10 लड़कियां और हॉस्टल मैनेजर हिरासत में

ranchi news
X
रांची पुलिस ने ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापा मारकर यौन तस्करी रैकेट का खुलासा किया। 10 लड़कियां और हॉस्टल प्रबंधक हिरासत में, जांच जारी।

रांची, झारखंड: रांची पुलिस ने एक संगठित यौन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 10 लड़कियों और एक छात्रावास के प्रबंधक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी के बाद की गई, जहां पुलिस को संगठित मानव तस्करी की सूचना मिली थी।

रांची के डीएसपी केवी रमन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अन्य राज्यों से लड़कियों को रांची लाकर यौन तस्करी के धंधे में शामिल कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हॉस्टल से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। उनके दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है ताकि उनकी पहचान और इस रैकेट में उनकी भूमिका स्पष्ट हो सके।



अपराधियों की हुई पहचान

हॉस्टल के प्रबंधक को भी हिरासत में लिया गया है, और हॉस्टल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। डीएसपी रमन ने बताया कि इस रैकेट में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जो लड़कियों को अन्य स्थानों पर भेजने और सौदे तय करने में सक्रिय थे।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस भुगतान के तरीकों और इस नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों की जांच कर रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से इस तरह के अपराधों पर और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story