इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला: जूनियर छात्र की सीनियरों ने की पिटाई, 6 पर FIR

Ramgarh Engineering College Ragging Case
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के सीनियर छात्रों ने एक फर्स्ट ईयर बीटेक छात्र की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूस से घायल हो गया। पीड़ित छात्र अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में छह छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की है
यह घटना रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (REC), मुरुबंदा गांव (राजरप्पा थाना क्षेत्र) की है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र कंप्यूटर साइंस विभाग का फर्स्ट ईयर स्टूडेंट है और बोकारो जिले के फुसरो ब्लॉक का रहने वाला है।
कैसे हुआ विवाद
पीड़ित छात्र ने अपने साथ हो रही रैगिंग की शिकायत नेशनल एंटी-रैगिंग सेल (NARC) से की थी। शिकायत के बाद शनिवार (30 अगस्त) को कुछ सेकेंड ईयर के छात्रों ने उसे बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद छात्र को गंभीर हालत में रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद राजरप्पा थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि कैंपस में रैगिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा?
कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल नजमुल इस्लाम ने कहा कि छात्र ने ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसके बाद सीनियर छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। कॉलेज के एंटी-रैगिंग सेल ने तुरंत मीटिंग बुलाकर इस मामले पर चर्चा की है। कॉलेज प्रशासन ने साफ किया है कि दोषी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
