Indian Railway: रांची होकर गुजरने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, देखें सूची

रांची होकर गुजरने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल।
X

रांची होकर गुजरने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल।  

रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस के कारण अगस्त-सितंबर 2025 के बीच रांची होकर जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया है। जानें पूरी लिस्ट और तारीखें।

Indian Railway: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए परेशानी वाली खबर है। रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में ट्रैक मेंटीनेंस समेत अन्य रखरखाव के चलते रांची होकर गुजरने वाली 20 से अधिक ट्रेनें रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 18 अगस्त से 12 सितंबर 2025 के बीच रद्द रहेंगी।

रेलवे ने यह कदम सुरक्षा कारणों और मेंटेनेंस शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए उठाया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने इन तिथियों के लिए टिकट बुक किए हैं, वे अपना प्लान तुरंत रिवाइज कर लें।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें और तिथियां

ट्रेन संख्या

ट्रेन नाम

रद्द तिथि

18175/76

हटिया – झारसुगुड़ा मेमू एक्स.

18 अगस्त – 10 सितंबर (प्रतिदिन)

17007

चर्लपल्ली – दरभंगा एक्स.

26 अगस्त, 9 सितंबर

17008

दरभंगा – चर्लपल्ली एक्स.

29 अगस्त, 12 सितंबर

18523

विशाखपट्टणम – बनारस एक्स.

27, 31 अगस्त, 7, 10 सितंबर

18524

बनारस – विशाखपट्टणम एक्स

28 अगस्त, 1, 8, 11 सितंबर

17005

हैदराबाद – रक्सौल एक्स.

28 अगस्त

17006

रक्सौल – हैदराबाद एक्स.

31 अगस्त

07051/52/05/06

रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल 30 अगस्त

4 सितंबर

18310

जम्मू तवी – संबलपुर एक्स

7 सितंबर


18309

संबलपुर – जम्मू तवी एक्स.

9 सितंबर

13425/26

मालदा टाउन – सूरत एक्स

6, 8 सितंबर

15028

गोरखपुर – संबलपुर एक्स

8 सितंबर

15027

संबलपुर – गोरखपुर एक्स

9 सितंबर



शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

ट्रेन संख्या नाम शॉर्ट टर्मिनेट स्टेशन तिथि

15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्स. हटिया 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त

15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्स. हटिया 24, 26, 28, 30 अगस्त, 1 सितंबर

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

  • प्रभावित यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139, नजदीकी स्टेशन या फिर IRCTC वेबसाइट से विस्तृत जानकारी लें।
  • टिकट रद्द होने की स्थिति में स्वतः रिफंड मिलेगा (यदि IRCTC से बुकिंग की गई है)।
  • यात्रा से पहले अपने ट्रेन स्टेटस को दोबारा चेक करना न भूलें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story