Kalesar National Park: यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क में जंगल सफारी कल से शुरू, 7 दिन तक मुफ्त एंट्री

यमुनानगर का कलेसर नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुलेगा।
Kalesar National Park: यमुनागर का कलेसर नेशनल पार्क की जंगल सफारी को पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। बता दें कि मानसून सीजन की वजह से इसे 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। अब फिर से नेशनल पार्क में पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि यमुनानगर वाइल्डलाइफ में पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से लेकर सात अक्टूबर तक टिकट भी मुफ्त रहेगा। एक हफ्ते तक पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलेगी।
कलेसर के अंदर वन विभाग की ओर से 14 किलोमीटर जंगल सफारी के लिए अच्छे रास्ते की व्यवस्था की गई है। जंगल सफारी के लिए 4 प्राइवेट गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके लिए टिकट लेना पड़ेगा। कलेसर जंगल सफारी के नजारे को पर्यटक करीब 2 घंटे तक अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे।
कौन से जानवर देखने को मिलेंगे?
जंगल सफारी में पर्यटकों को हाथी, चीता, बाघ, सांभर, खरगोश जैसे जानवर देखने को मिलेंगे। इनके साथ ही अजगर, कोबरा भी दिखेंगे। जंगल सफारी में अभी एक टाइगर, 46 तेंदुए और 15 हाथी मौजूद हैं। पार्क में पानी की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। जंगल सफारी सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलती है।
कलेसर जंगल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल से सटा हुआ है। इन शहरों में पर्यटकों की ज्यादा संख्या होती है। इसके आसपास हथिनीकुंड बैराज, प्राचीन मठ और कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं। सरकार जंगल सफारी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
वन्य प्राणी विभाग ने क्या कहा?
वन्य प्राणी विभाग के सुमित गुर्जर का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी जंगल सफारी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटक विभाग की गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्राइवेट गाड़ी या पैदल घूमने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
