Factory Fire: यमुनानगर में लकड़ी की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

यमुनानगर में लकड़ी फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
Yamunanagar Factory Fire Case: यमुनानगर की लक्कड़ मंडी में स्थित JPB टिंबर फैक्ट्री में देर रात करीब 1 बजे आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 100 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई। ऐसा कहा जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया है। इस घटना से फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, लक्कड़ मंडी के बीचोंबीच JPB टिंबर फैक्ट्री बनी हुई है। देर रात फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, वहां काम कर रहे कुछ कर्मियों ने जब धुआं उठते देखा, जिसके बाद मामले के बारे में पता लगा। आग ने फैक्ट्री के उस हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जहां लकड़ी के बॉक्स तैयार किए जाते थे। घटना के समय फैक्ट्री में खी लकड़ी और बुरादा था, जिसकी आग लपटें और भी तेज हो गई।
VIDEO | Haryana: Massive fire breaks out in a timber factory in Yamunanagar. Fire brigade at the spot. More details are awaited. #HaryanaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/4noGHpbFni
कर्मियों के लिए बढ़ी मुश्किलें
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री में दाखिल होना कर्मियों के लिए मुश्किल हो गया। जैसे-तैसे फायर ब्रिगेड के कर्मी फैक्ट्री के एक हिस्से का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। 8 घंटे तक लगातार पानी डालने और कूलिंग ऑपरेशन के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया। उसी दौरान फैक्ट्री का एक हिस्सा आग की लपटों की वजह से गिर गया, जिसकी वजह से हालत ज्यादा बिगड़ गए।
आग लगने का कारण अस्पष्ट
फायर टीम ने JCB की सहायता से जली हुई लकड़ी और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं फायर अधिकारियों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि कई मशीनें, लकड़ी के स्टॉक और तैयार बॉक्स पूरी तरह जलकर राख हो गए। पुलिस का कहना है कि आग लगने के सटीक कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
