Bus Accident: यमुनानगर बस हादसे में 1 छात्रा की मौत, ड्राइवर सस्पेंड, मंत्री अनिल विज ने दिया जांच का आदेश

यमुनानगर रोडवेज बस हादसे में अनिल विज ने जांच के आदेश दिए हैं।
Yamunanagar Bus Accident: यमुनानगर में आज 6 नवंबर गुरुवार को सुबह रोडवेज बस ने 6 छात्राओं को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बस में सवार होने की जल्दबाजी में कई स्टूडेंट्स नीचे गिर गए, जिसमें 6 छात्राएं बस के नीचे कुचल गईं। एक छात्रा का पेट पूरी तरह कुचल गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स प्रतापनगर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान वहां पर पांवटा साहिब से दिल्ली जाने वाली बस आ गई। बस के पूरी तरह रुकने से पहले ही स्टूडेंट्स बस में चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद बस ने जब टर्न लिया तो धक्का लगने से छात्राएं नीचे गिर गईं। 6 स्टूडेंट्स बस के पिछले टायर के नीचे आ गईं।
दोषी के खिलाफ कार्रवाई-अनिल विज
घायलों की पहचान कुटीपुर गांव की रहने वाली आरती, टिब्बी की रहने वाली मुस्कान, बहादुरपुर की रहने वाली संजना, प्रतापनगर की रहने वाली अंजलि, अर्चिता और अमनदीप के तौर पर हुई है। सभी घायलों को पहले प्रतापनगर के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आरती नाम की छात्रा के पेट से पहिया गुजर गया, जिसकी अब मौत हो चुकी है। हादसे के बाद ड्राइवर अनिल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अनिल विज ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घायल छात्राओं ने क्या बताया?
मीडिया से बात करते हुए B.Tech थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अर्चिता ने बताया कि प्रतापनगर बस अड्डे पर सुबह करीब साढ़े 7 बजे बस का इंतजार कर रहे थे। बस के आने पर स्टूडेंट्स आगे के दरवाजे से चढ़ने लगे, इसी दौरान ड्राइवर ने अचानक से बस चला दी, जिसकी वजह करीब 10 छात्राएं नीचे गिर गईं और बस का पिछला टायर उनके ऊपर चढ़ गया।
चालक पर लापरवाही का आरोप
दूसरी तरफ डीएवी कॉलेज से BCA फाइनल ईयर की छात्रा अंजलि ने कहना है कि इस रूट पर बसों की संख्या बहुत कम है। जिसकी वजह से उन्हें कॉलेज जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्राओं का आरोप है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं चालक का कहना है कि बस में सवार होने की जल्दबाजी में स्टूडेंट बस की चपेट में आ गए।
स्टूडेंट्स ने किया हंगामा
इस घटना के बाद स्टूडेंट्स ने बस अड्डे पर हंगामा किया और दूसरे स्टेशनों से आने वाली बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे SHO नर सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने स्टूडेंट्स और अभिभावकों को समझाने की कोशिश की। स्टूडेंट्स और अभिभावकों का कहना है कि जब वो प्रशासन से बसों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हैं तो एक-दो दिन के लिए बसें चलाई जाती हैं, और कुछ दिनों बाद उनका संचालन बंद हो जाता है।
प्राइवेट कैब लेते हैं स्टूडेंट्स
अभिभावकों ने यह भी कहा कि बसें कम होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्राइवेट कैब में जाना पड़ता है, जो मंथली 2 हजार रुपए लेते हैं। सरकारी बसों में छात्राओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिलती है। ऐसे में अभिभावकों ने एक्स्ट्रा बसें चलाने की मांग उठाई है। वहीं SHO नरसिंह का कहना है कि ड्राइवर अनिल और बस कंडक्टर कमल दोनों का मेडिकल कराया जाएगा।
पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने छात्राओं से की मुलाकात
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने घायल स्टूडेंट्स से मुलाकात की। कंवरपाल गुर्जर के साथ इस मौके पर प्रशासनिक एवं हेल्थ विभाग के अधिकारी भी रहे। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि पीड़ितों को हर संभव सहायता हरियाणा सरकार की तरफ से दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रताप नगर बस स्टैंड पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
