Police Encounter: यमुनानगर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, 'नौनी राणा गैंग' का बदमाश भीमा ढेर

यमुनानगर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़।
Yamunanagar Police Encounter: यमुनानगर में बुधवार सुबह पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस जब बदमाश को पकड़ने पहुंची, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी, जिसमें बदमाश ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश नोनी राणा गैंग से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बदमाश पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश की पहचान भीमा के तौर पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से रटौली इलाके में मौजूद है। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो आरोपी ने गोली चली दी, जिसकी वजह से CIA-1 और 2 के इंचार्ज की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लग गई, इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई राउंड फायर किए, जिसमें बदमाश ढेर हो गया। मुठभेड़ के बाद SP कमलदीप गोयल घटनास्थल पर पहुंच गए। सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
बदमाश पर हत्या, लूट जैसे मामले दर्ज थे
पुलिस का कहना है कि बदमाश भीमा पर यमुनानगर और आसपास के एरिया में कई मामले दर्ज थे। जिनमें हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल थे। पुलिस काफी लंबे समय से आरोपी तलाश कर रही थी।
2 कारोबारियों के घर पर की थी फायरिंग
बताया जा रहा है कि बदमाश भीमा ने 14 जुलाई को अपने साथी अमन के साथ मिलकर ITI के नजदीक प्लाइवुड फैक्ट्री की मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली सहमी इंडस्ट्रीज के मालिक गुरदीप सिंह और रविंद्र पाल सिंह के घर पर फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। फायरिंग के अगले दिन आरोपियों ने फोन करके कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। कारोबारियों की शिकायत पर अंबाला पुलिस ने सिरसगढ़ गांव के पास एनकाउंटर कर अमन को पकड़ लिया था, जबकि भीमा की तलाश पुलिस कर रही थी।
