Yamunanagar Fire: यमुनानगर में 100 से ज्यादा भूसे के कूप उपलों के बिटोड़े जलकर राख, किसानों को हुआ भारी नुकसान

यमुनानगर में 100 से ज्यादा भूसे के कूप उपलों के बिटोड़े जलकर राख, किसानों को हुआ भारी नुकसान
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Yamunanagar Fire News: यमुनानगर के लक्षीबांस गांव में पशुओं के सूखे चारे, भूसे में आग लगने की वजह से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग उठाई है।

Yamunanagar Fire News: यमुनानगर में आज यानी मंगलवार तड़के करीब 3 बजे पशुओं के सूखे चारे, भूसे के कूप और उपलों से बने बिटोडों में भयंकर आग लग गई। इस घटना से गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी इसकी चपेट में आकर 100 से ज्यादा भूसे के कूप उपलों के बिटोडे जलकर राख हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांववालों ने आग पर काबू पाने का किया प्रयास
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला यमुनानगर के लक्षीबांस गांव का बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि गांव के कुछ लोग अपने घर की छतों पर सोए हुए थे। उस दौरान करीब 3 बजे एक व्यक्ति की नींद खुल गई और उसने आग की लपटों को देखा। व्यक्ति ने इस बारे में गांववालों को सूचित किया,जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंच गए। गांववाले अपने स्तर पर बाल्टियों, पाइपों और ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाने में जुट गए, आग की लपटें देखते ही देखते तेज होती गईं। इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी।

इस वजह से हुआ हादसा
पुलिस समेत मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी जली हुई बीड़ी-सिगरेट के कारण हो सकता है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

किसानों ने की मुआवजे की मांग
गांव के किसानों और मजदूरों का कहना है आग लगने की वजह से उन्हें करीब लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। किसानों के मुताबिक चारा और उपले उनके पशुओं के लिए पूरे साल भर की तैयारी के तौर पर इकट्ठा किए गए थे। गांववालों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मामले के बारे में पता करने नहीं आया है। गांव वालों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story