Van Mahotsav: यमुनानगर 'वन महोत्सव' में शामिल हुए सीएम सैनी, पर्यावरण पर दिया ये संदेश

CM Nayab Singh Saini
X

यमुनानगर में आयोजित वन महोत्सव में शामिल हुए सीएम सैनी।

Yamunanagar Van Mahotsav: यमुनानगर में आयोजित वन महोत्सव में सीएम सैनी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों को पर्यावरण का संदेश दिया है।

Yamunanagar Van Mahotsav: यमुनानगर के कलेसर में आज वन महोत्सव का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सीएम सैनी ने पौधा रोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम सैनी ने कलेसर में नए विश्राम गृह का उद्घाटन भी किया था। इस मौके पर सीएम सैनी ने मीडिया से बात करते हुए पर्यावरण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पेड़ लगाना हर नागरिक का दायित्व- सीएम सैनी
कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि 'हर्षोल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया जाता है। यह श्रावण मास का महीना है जो प्रकृति के फलने-फूलने का महीना है। 76वां वन महोत्सव कलेसर में आयोजित किया गया है। हरियाणा में हमने प्रधानमंत्री के विज़न 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत हर साल 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। हर नागरिक का दायित्व है कि यदि हमें स्वच्छ वायु और वातारण चाहिए तो पेड़ अवश्य लगाएं। आज हमें कटाई की तरफ कम और रोपण की तरफ ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे।'

सीएम सैनी ने किया मैग्जीन का विमोचन
कार्यक्रम में सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों में युवाओं और स्कूल के स्टूडेंट की भागीदारी सुनिश्चित करना जरुरी है। खैर की तस्करी से जुड़े सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि इसे लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी और पेड़ों की जियो-टैगिंग की जाएगी। इसके अलावा सीएम सैनी ने वन विभाग की दो मैग्जीन का विमोचन किया है।

प्रदेश में करोड़ों पेड़ लगाने का लक्ष्य
प्रदेश में इस साल 2.1 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ लगाना हर नागरिक का अधिकारी है। सीएम सैनी ने कहा कि 'हमें पेड़ काटने की ओर नहीं, बल्कि पेड़ लगाने की ओर ध्यान देना होगा।' सीएम सैनी ने कहा कि वन महोत्सव प्रकृति के प्रति हर नागरिक का संकल्प है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story