यमुनानगर में भ्रष्टाचार पर नकेल: इंतकाल के लिए रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी को पटवारी कटवा रहा था चक्कर, 3 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

इंतकाल के लिए रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी को पटवारी कटवा रहा था चक्कर, 3 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
X
यमुनानगर में रिश्वत का आरोपी पटवारी एसीबी टीम की गिरफ्त में। 
हरियाणा के यमुनानगर में एक पटवारी को रिश्वत लेते ACB की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। पटवारी एक रिटायर्ड रोडवेज परिचालक से काम के बदले 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

यमुनानगर में भ्रष्टाचार पर नकेल : यमुनानगर जिले के छछरौली क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि टिब्बी कलां गांव निवासी पटवारी अशोक कुमार छछरौली में कार्यरत है। उसने एक बुजुर्ग से जमीन से संबंधित काम के बदले रिश्वत की मांग की थी।

रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी पहले भी दे चुका था 3 हजार रिश्वत

हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड परिचालक पीड़ित महेंद्र ने अपने गांव चंगनौली में स्थित जमीन के दखल इंतकाल की प्रक्रिया के लिए कई बार पटवारी कार्यालय के चक्कर काटे। महेंद्र ने बताया कि शुरुआत में पटवारी ने 10 हजार रुपए की मांग की, लेकिन बाद में यह सौदा 6 हजार में तय हो गया। पीड़ित ने पहले 3 हजार रुपए दे दिए और बाकी की रकम देने से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी सूचना दे दी।

एसीबी की टीम ने 3 हजार रुपये देकर पटवारी के पास भेजा

सूचना मिलने के बाद करनाल की टीम ने इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक रणनीति तैयार की। मंगलवार को महेंद्र को ट्रैप के तहत शेष 3 हजार रुपए देकर पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रुपए लेकर जेब में रखे, महेंद्र ने टीम को इशारा कर दिया। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने पटवारी को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जेब से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

कोई रिश्वत की मांग करता है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दें

पटवारी को हिरासत में लेकर यमुनानगर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो के अनुसार, सभी तथ्यों की जांच के बाद आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी उनसे अवैध रूप से पैसे मांगता है, तो वे बिना डर के एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। ब्यूरो ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story