यमुनानगर में दर्दनाक हादसा: रेलवे ट्रैक पार करते हुए नर्स की मौत, शादी की तैयारी में था घर

train accident in yamunanagar
X

यमुनानगर में नर्स रितु की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 

हरियाणा के यमुनानगर में रेलवे ट्रैक पार करते हुए एक नर्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घर में उसकी शादी की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब माहौल मातम में बदल गया।

यमुनानगर में दर्दनाक हादसा : हरियाणा के यमुनानगर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक 22 वर्षीय नर्स ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठी। हादसा इतना भयानक था कि युवती के शरीर के कई टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस GRP मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

स्कूटी खराब होने पर पैदल जा रही थी

मृतका की पहचान शिव कॉलोनी निवासी रितु के रूप में हुई है, जो शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। रितु रोजाना ड्यूटी पर स्कूटी से जाया करती थी, लेकिन दो दिन पहले वाहन खराब हो जाने के कारण वह पैदल ही अस्पताल जाने लगी थी। हादसे वाले दिन भी वह पैदल ही रेलवे ट्रैक पार करते हुए शॉर्टकट से अस्पताल पहुंचने की कोशिश कर रही थी।

कपड़ों से हुई मृतका की पुष्टि

बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे रितु घर से ड्यूटी के लिए निकली। उसका मोबाइल फोन घर पर ही रह गया था। उसके साथ केवल एक बैग था, जिसमें 90 रुपये और पानी की बोतल थी। लगभग 7 बजे परिजनों को सूचना मिली कि गांधी नगर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती ट्रेन से कट गई है। भाई नरेंद्र कुमार जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रितु का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में ट्रैक पर पड़ा था। चेहरे और शरीर की स्थिति देखकर पहचानना मुश्किल था, लेकिन कपड़ों से पुष्टि हो गई।

शादी की तैयारी अधूरी रह गई

रितु परिवार की सबसे छोटी संतान थी। हाल ही में जुलाई में उसका जन्मदिन मनाया गया था और घर में उसकी शादी की चर्चाएं चल रही थीं। परिजन इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

GRP थाना के जांच अधिकारी एसआई बोधराज ने बताया कि हादसे की जानकारी यमुनानगर रेलवे स्टेशन से मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story