यमुनानगर के युवक की केदारनाथ में मौत: 30 जुलाई को दर्शन के लिए गए थे युवक, बादल फटने के कारण हुआ हादसा, एक युवक लापता

Family members of the missing youth, a resident of Bank Colony, Yamuna Nagar, giving information abo
X
यमुनानगर के बैंक कॉलोनी निवासी लापता युवक के परिजन मामले की जानकारी देते हुए। 
यमुनानगर के युवक की केदारनाथ में बादल फटने के कारण मौत हो गई, जबकि उसके साथ गया दूसरा युवक लापता हो गया। मृतक का शव यमुनानगर भेजा गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Yamunanagar: केदारनाथ दर्शन के लिए गए यमुनानगर के बुडिया चुंगी निवासी 21 वर्षीय गौतम की बादल फटने से मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त बैंक कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अनुज पानी के तेज बहाव में बहने से लापता हो गया। गौतम का शव यमुनानगर पहुंचने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनुज का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हादसे के बाद से दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

केदारनाथ दर्शन के लिए गया थे दोनों युवक

जानकारी अनुसार बैंक कॉलोनी निवासी सुमन चौहान ने बताया कि उसका लड़का अनुज टाटा मोटर्स में काम करता है। वह 30 जुलाई को अपने दोस्त बुडिया चुंगी निवासी गौतम के साथ बाइक पर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे। 31 जुलाई को वह केदारनाथ पहुंच गए थे। जब उनकी अनुज व गौतम से बात हुई तो उन्होंने बताया था कि वह चढ़ाई कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें केदारनाथ में बादल फटने की सूचना मिली। इसके बाद से अनुज व गौतम से संपर्क नहीं हो पाया। जब उन्होंने केदारनाथ में बादल फटने की सूचना पर वहां के प्रशासन द्वारा दिए गए नंबरों पर संपर्क किया गया तो पता चला कि बादल फटने के कारण पानी के तेज बहाव में गौतम की मौत हो गई, जबकि अनुज अभी भी लापता है।

यमुनानगर पहुंचा गौतम का शव, दूसरे की तलाश जारी

केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गौतम का शव यमुनानगर भेज दिया गया। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर दूसरे युवक अनुज का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने अनुज को ढूंढने में प्रशासन से सहयोग की मांग की है। वहीं, केदारनाथ प्रशासन लगातार पानी के बहाव में बहने वाले लोगों की तलाश कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story