यमुनानगर में बाल विवाह का वीडियो वायरल: 2 बच्चियों के साथ की गई मारपीट, 2 महिलाओं सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
यमुनानगर में दो बच्चियों के साथ मारपीट करके बाल विवाह करवाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Yamunanagar: दो बच्चियों के साथ मारपीट करके बाल विवाह करवाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने चंडीगढ़ के गांव सुहाना निवासी पूजा व यमुनानगर की महावीर उर्फ बावा कॉलोनी निवासी सुमन समेत डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने यह मामला गांव सुढैल निवासी समाज सेवी विक्रम की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियां की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाल विवाह का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी अनुसार विक्रम सुढैल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर कुछ दिन पहले दो बच्चियों के साथ मारपीट करके उनका बाल विवाह करवाने का वीडियो आया था। जब उसने वीडियो की जांच की तो पता चला कि जगाधरी के गुलाब नगर चौक स्थित महावीर उर्फ बावा कॉलोनी की वीडियो है। जहां पर चंडीगढ़ के गांव सुहाना निवासी पूजा व महावीर कॉलोनी निवासी सुमन बच्चियों के साथ मारपीट करके उनका जबरदस्ती बाल विवाह करवा रहे हैं। वीडियो में डेढ़ दर्जन से अधिक रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं, जो बाल विवाह को रोकने की बजाय विवाह में शामिल हुए हैं।

पुलिस मामले में कर रही आरोपियों की तलाश

विक्रम सुढैल ने बताया कि फोन पर आई वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपी महिलाओं व करीब डेढ़ दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ बाल विवाह कानून के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बाल विवाह करवाना कानूनी अपराध है और सरकार की तरफ से इस पर सख्त कानून बनाया हुआ है। लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फिर भी नहीं मान रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story