गर्भवती को 3 बार तलाक बोलकर घर से निकाला: जबरन करवाना चाहते थे लिंग जांच, मना करने पर पति ने की मारपीट  

Case registered for evicting married woman from the house.
X
विवाहिता को घर से निकालने पर केस दर्ज। 
यमुनानगर में गर्भवती महिला को लिंग जांच न करवाने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

यमुनानगर: सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के गांव दामला निवासी नुसरत को उसके पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इससे पहले आरोपी ने उस पर दो लड़कियां पैदा होने के बाद तीसरे बच्चे से पहले लिंग जांच करवाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने मायके आकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी व्यक्ति व उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

लिंग जांच करवाना चाहते थे आरोपी

जानकारी अनुसार गांव दामला निवासी नुसरत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका निकाह जुलाई 2019 में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के गांव नगांवा निवासी सरफराज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद उसके पास दो लड़कियां पैदा हुई। जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई तो आरोपी सरफराज ने अपने परिवार के सदस्यों फिरदोश, नाहिद व कादिर के साथ मिलकर उस पर जबरदस्ती लिंग जांच (Gender Checking) करने का दबाव बनाया। जब उसने लिंग जांच करवाने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

3 बार तलाक बोलकर घर से निकाला

पीड़िता नुसरत ने बताया कि आरोपी पति सरफराज ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। वह अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके आ गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में जल्द ही पीड़िता के पति व अन्य आरोपियों को काबू कर पूछताछ करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story