यमुनानगर में युवक की हत्या: धर्मकांटे पर ड्यूटी के दौरान मिला मृत, सिर पर मिले चोटों के निशान 

Villagers blocking the road in connection with the death of Tinu, who was found dead in Shadipur.
X
शादीपुर में मृत मिले टीनू की मौत के मामले में मार्ग पर जाम लगाते हुए ग्रामीण।
यमुनानगर में धर्मकांटा पर बीति रात ड्यूटी दे रहा युवक सुबह मृत अवस्था में पड़ा मिला। युवक के सिर में चोटों के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यमुनानगर: शादीपुर स्थित धर्मकांटा पर बीति रात ड्यूटी दे रहा युवक सुबह मृत अवस्था में पड़ा मिला। युवक के सिर में चोटों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसके सिर पर ठोस वस्तू से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौके पर सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए हैं। वहीं, मृतक के गुस्साए परिजनों ने मार्ग पर जाम लगाकर रोष जताया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।

धर्मकांटे पर दे रहा था ड्यूटी

शादीपुर निवासी राम शरण ने बताया कि उसका बेटा टीनू गांव स्थित यमुना धर्मकांटा पर नौकरी करता था। बीती रात वह धर्मकांटा पर ड्यूटी देने गया था। देर रात तक उनकी टिनू से बात होती रही। मगर सुबह उन्हें सूचना मिली कि टीनू धर्मकांटा पर मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही वह और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो टीनू मृत पड़ा था और उसके सिर पर चोटों के निशान थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।

मामले में की जा रही जांच

शहर की हमीदा पुलिस चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि धर्मकांटे पर युवक के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामले में जांच के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उम्मीद है आरोपियों के बारे में जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story