यमुनानगर में चलती कार बनी आग का गोला: नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचा पूरा परिवार 

Scorpio car caught fire on Jagadhri Paonta Highway in Yamuna Nagar.
X
यमुनानगर के जगाधरी पांवटा हाईवे पर स्कॉर्पियो कार में लगी आग।
हरियाणा के यमुनानगर में चलती स्कॉर्पियो कार अचानक आग का गोला बन गई। कार सवार परिवार के सदस्यों ने बाहर निकलकर जान बचाई।

यमुनानगर: जगाधरी पांवटा साहब नेशनल हाईवे पर छछरौली में बिजली विभाग कार्यालय के पास एक चलती स्कॉर्पियो कार अचानक आग (Fire) का गोला बन गई। आग लगने से कार कुछ ही मिनटों में धूं धूं कर जलने लगी। बताया जा रहा है कि कार में लगभग पांच से छह लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। आग लगने के बाद कार सवार परिवार के लोगों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

नीलोखेड़ी शादी समारोह में जा रहा था परिवार

जानकारी अनुसार छछरौली गांव के दलजीत उर्फ डिम्पल अपने परिवार के छह लोगों के साथ स्कॉर्पियो कार में सवार होकर नीलोखेड़ी शादी समारोह में जा रहा था। कार में बच्चे भी सवार थे। जैसे ही वह कार लेकर छछरौली में बिजली विभाग (Electricity Department) के कार्यालय के पास पहुंचा तो अचानक कार से धुआं निकलने लगा। कार से धुंआ उठता देख कार चालक ने तुरंत कार को एक तरफ रोका और कार की सभी खिड़कियां खोलकर अन्दर बैठे बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला, जिससे सभी की जान बच गई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने जल्दबाजी में नेशनल हाइवे पर कार को रोकते हुए बच्चों और महिलाओं को समय रहते कार से बाहर निकाल दिया। इसके बाद देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story