यमुनानगर में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर लगाया फांसी का फंदा 

Police taking action in the case of death of a married woman in Yamunanagar.
X
यमुनानगर में विवाहिता की मौत के मामले में कार्रवाई करती पुलिस।
यमुनानगर में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

यमुनानगर: शहर की पुराना हमीदा कॉलोनी में 31 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के नन्दी निवासी गौरव ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2019 में पुराना हमीदा निवासी अनिल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कई बार पंचायत भी हुई, उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो उसकी बहन घर में मृत पड़ी थी। उसकी बहन की दहेज के लिए हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में मृतका के पति अनिल, दो जेठ व जेठानी सहित पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी

थाना शहर यमुनानगर प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई गौरव की शिकायत पर केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, क्योंकि पुलिस को फांसी लगाने का मामला संदिग्ध (Suspicious) लग रहा है। फोरेंसिग टीम को मौके पर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के आधार पर ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। मामले में आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story