खेडी लक्खा सिंह गोलीकांड : ट्रिपल मर्डर मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को किया बर्खास्त 

Khedi Lakhha Singh Chowki.
X
खेड़ी लक्खा सिंह चौकी। 
यमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस अधीक्षक ने चौकी के सब इंस्पेक्टर समेत पूरे स्टॉफ को बर्खास्त कर दिया।

यमुनानगर: खेड़ी लक्खा सिंह में गत सप्ताह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ने मामले में पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर समेत पूरे स्टॉफ को बर्खास्त कर दिया। इससे पहले चौकी के स्टॉफ को निलंबित (Suspended) किया गया था। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस की लापरवाही को लेकर उठाया कदम

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई (ASI) सुरेंद्र सिंह, एएसआई दलजीत सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल गुलाब व सिपाही रवि को बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बर्खास्त किए जाने की पुष्टि भी की और बताया कि उनके पास आर्डर की कापी पहुंच गई है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने 27 दिसंबर को लक्खा सिंह पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था।

यह था पूरा मामला

26 दिसंबर को सुबह आठ बजे के करीब खेड़ी लक्खा सिंह में पांच नकाबपोश लोगों ने शराब कारोबारी अर्जुन राणा, पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या (Murder) कर दी थी। इस दौरान आरोपियों ने तीनों शराब कारोबारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। आरोप है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस चौकी से पुलिस कर्मचारी बाहर नहीं आए। इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी, जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story