Logo
election banner
हरियाणा के यमुनानगर में युवती को कनाड़ा भेजने के नाम पर आरोपियों ने 30 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

यमुनानगर: युवती को कनाड़ा भेजने के नाम पर गुरू तेज बहादुर निवासी कबीर विरली से 30 लाख रुपए हड़प लिए। आरोप राजस्थान के जयपुर निवासी चारू शर्मा फिलहाल किराएदाए हरबंसपुरा कॉलोनी गुरू तेग बहादुर निवासी ललिता, कोट सरकारी निवासी कंवर पाल, हुडा सेक्टर-17 जगाधरी निवासी विनय शर्मा उर्फ संजू तथा गुरुग्राम निवासी अरविंद भारद्वाज पर लगा है। कबीर विरली अपनी लड़की को कनाड़ा भेजना चाहता था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बेटी को भेजना चाहता था विदेश

जानकारी अनुसार कबीर विरली अपनी बेटी को विदेश भेजना चाहता था। 11 महीने पहले उसकी मुलाकात हरबंसपुरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली चारू शर्मा के साथ हुई। एक दिन कोट सरकारी निवासी कंवर पाल उसे चारू शर्मा के साथ मिला। कंवर पाल ने बताया कि वह दोनों मिलकर लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने उसे उसकी लड़की को कनाड़ा भेजने की बात कही। उसने आरोपियों पर विश्वास करके उन्हें अपनी लड़की को कनाड़ा भेजने के लिए हां कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसे हुडा सेक्टर-17 जगाधरी निवासी विनय शर्मा उर्फ संजू तथा गुरूग्राम निवासी अरविंद भारद्वाज से मिलवाया।

खातों में ट्रांसफर करवाए 30 लाख

आरोपियों ने उसकी लड़की को जल्द कनाड़ा भेजने का आश्वासन दिया और अलग-अलग करके 30 लाख रुपए, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने उसकी लड़की को कनाड़ा नहीं भेजा। जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

CH Govt jindal steel jindal logo hbm ad
5379487