यमुनानगर में पूर्व सरपंच से ठगी: घर में 16 करोड़ रुपए की माया दबी होने का दिया झांसा, घर पर बताया भूत प्रेत का साया 

A case has been registered against the accused in the cheating case of the former Sarpanch.
X
पूर्व सरपंच से ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज। 
हरियाणा के यमुनानगर में पूर्व सरपंच से घर में करोड़ों की माया दबी होने व भूत प्रेत का साया होने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी की गई।

यमुनानगर: गांव रेतगढ़ के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह के घर में 16 करोड़ रुपए की माया दबी होने तथा भूत प्रेत का साया होने का डर दिखाकर दो आरोपियों ने उससे 35 लाख रुपए ठग लिए। जब पूर्व सरपंच को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

घर पर बताया भूत प्रेत का साया

गांव रेतगढ़ निवासी पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव हरनौल निवासी विजय सिंह जून 2024 में घर पर आया हुआ था। तभी विजय के पास उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव अमादपुर निवासी मुरसलीन का फोन आया और उसने कहा कि एक प्लाट शादीपुर में बेचना है। आरोपी मुरसलीन व सहारनपुर जिले के गांव दूधगढ़ निवासी कारी सद्दाम घर पर आए। मुरसलीन ने बताया कि उसके मकान में बैठकर उसका सिर भारी हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि यहां पर किसी आत्मा का वास है। मकान में माया छुपी हुई है। उसने कारी सद्दाम के बारे में बताया कि यह बड़ा पीर बाबा है। इसे आत्मा व भूत प्रेतों के बारे में काफी जानकारी है। इसके बाद वह वहां से चले गए।

16 करोड़ की माया पर भूत प्रेत का बताया साया

राजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी मुरसलीन व कारी सद्दाम दोबारा उनके घर पर आए। आरोपियों ने कहा कि उनके घर में 16 करोड़ रुपए की माया दबी हुई है। वह तांत्रिक शक्तियों से आत्माओं को भगा देंगे और माया को निकाल लेंगे। इसके लिए कुछ सामान खरीदने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी कर ली। साथ ही आरोपियों ने उन्हें आत्माओं का डर दिखाया। जब पूर्व सरपंच (Ex Sarpanch) को आरोपियों की सच्चाई पता चली तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story