डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद: हमले में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल, 4 लोगों को लगी मामूली चोट

Case registered in Yamunanagar in connection with a deadly attack.
X
यमुनानगर में जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज। 
हरियाणा के यमुनानगर में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया, जिसमें एक परिवार से चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

यमुनानगर: शहर की आजाद नगर कॉलोनी में जन्मदिन समारोह में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। इस दौरान एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे पड़ोसी के घर पर ईंटों से हमला कर दिया। बाद में परिवार के सदस्यों पर रॉड से हमला किया गया। मारपीट में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि परिवार के तीन-चार लोगों को मामूली चोटें लगी है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों के बयान पर दो भाईयों व उनके माता-पिता पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जन्मदिन पर बजा रहे थे डीजे

जानकारी अनुसार आजाद नगर निवासी तरुण तलवार ने बताया कि उसके चाचा रविंद्र कुमार उर्फ सोनू व राजीव गली नंबर तीन में रहते है। नौ नवंबर को उसके चाचा के बेटे चार वर्षीय मितांश का जन्मदिन था। वह भी अपने परिवार के साथ जन्मदिन समारोह में उनके घर आया था। रात को डीजे का कार्यक्रम था। उनके एक पड़ोसी सुदर्शन की तबीयत खराब थी। उनके कहने पर साढ़े दस बजे डीजे बंद कर दिया। इसके बाद उनके घर के बाहर कॉलोनी के ही आशू भोला, उसका भाई विशाल भोला, पिता कुलदीप व मां किरण बाला आए और उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी।

ईंटों व रॉड से किया जानलेवा हमला

तरुण ने बताया कि आरोपियों ने उनके घर पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दी। जब वह, अपने चाचा रविंद्र, राजीव व पिता दीपक के साथ बाहर आया तो आरोपियों ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच बचाव में आए उनके परिवार के सदस्य शगुन व चंचल से भी मारपीट की। मारपीट में आरोपियों ने उसके सिर में रॉड मार कर घायल कर दिया। जबकि ईंटें लगने से उसके चाचा रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में उसके चाचा, पिता व अन्य परिवार के सदस्यों को भी चोटें आई। आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शहर पुलिस ने दोनों भाईयों, उनके पिता व मां पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story