यमुनानगर में युवक पर जानलेवा हमला: डीजे पर हुई कहासुनी के दौरान आरोपियों ने सिर में मारी ईंट, हालत गंभीर  

Case registered in Yamunanagar in connection with the murderous attack on a youth.
X
यमुनानगर में युवक पर जानलेवा हमला मामले में केस दर्ज। 
यमुनानगर में शादी समारोह के दौरान डीजे पर कहासुनी के दौरान एक युवक के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

यमुनानगर: शादी समारोह में डीजे पर हुई कहासुनी के बाद चार युवकों ने गांव ईशरहेड़ी निवासी रिंकू को पीट पीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने युवक के सिर में ईंटे मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई (PGI) रैफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

शादी समारोह में हुई कहासुनी

जानकारी अनुसार कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के गांव ईशरहेडी निवासी रिंकू ने बताया कि 17 नवंबर को उसके साले सूरज की गांव झिझरो में शादी थी, जिसमें वह पत्नी व बच्चों के साथ गया हुआ था। शादी समारोह में गांव गुगलो निवासी लाल सिंह, विशाल, अमित, सतीश भी आए हुए थे। रात के समय समारोह में डीजे पर सभी नाच रहे थे। इसी दौरान गाना बदलने को लेकर आरोपी उससे बहस करने लगे। उस समय बीच बचाव हो गया। लेकिन रात को वह आंगन में खड़ा था। तभी आरोपित विशाल, लाल सिंह, अमित व सतीश आए और गालियां देने लगे।

सिर में ईंट मारकर किया घायल

रिंकू ने बताया कि आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने ईंट उठाकर सिर में मारी, जिससे वह घायल हो गया। जब आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल (Hospital) में दाखिल कराया, जहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना छप्पर पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story