यमुनानगर नहर में मिला शव: 4 दिन पहले लापता हुई थी छात्रा, इंद्री के पास मिली बॉडी, युवक को ठहराया जिम्मेदार

Police taking action in the case of finding the dead body of a student.
X
छात्रा का शव मिलने के मामले में कार्रवाई करती पुलिस। 
यमुनानगर से चार दिन पहले लापता हुई छात्रा का शव इंद्री के पास नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

यमुनानगर: शहर की सावन विहार कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय बेबी का शव शुक्रवार को जिला करनाल के इंद्री के पास नहर से बरामद हुआ। बेबी चार दिन से लापता थी। बेबी की चप्पल व मोबाइल बाड़ी माजरा पुल के पास से बरामद हुए थे। उधर, मृतका के परिजनों ने एक युवक पर उनकी लड़की को परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घर से लापता हुई थी छात्रा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना यमुनानगर पुलिस के जांच अधिकारी रेशम सिंह ने बताया कि घर से लापता हुई बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बेबी ने 30 सितंबर दोपहर को यमुना नहर में बाड़ी माजरा पुल से छलांग लगा दी थी, जिसे राहगीरों ने देख लिया था। उसकी चप्पल और मोबाइल मौके से मिले थे। मृतका का शव करनाल के पास इंद्री नहर से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया।

युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप

मृतका के परिजनों ने एक युवक पर छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसके कारण छात्रा ने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। परिजनों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांगी। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि रोहित नाम का एक युवक उनकी बेटी को मोबाइल पर परेशान किया करता था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में युवक की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story