यमुनानगर में हादसा: जंगल में लकड़ियां लेने गई दो सहेलियों का यमुना नदी में पानी पीने के दौरान फिसला पांव, डूबने से हुई मौत 

Villagers giving information about Yamuna river and the dead.
X
यमुना नदी व मृतकों के बारे में जानकारी देते ग्रामीण। 
यमुनानगर में जंगल से लकड़ियां लेने गई दो सहेलियों की यमुना नदी में पानी पीने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

यमुनानगर: जंगल से सूखी लकड़ियां लेने गई दो सहेलियों की यमुना नदी (Yamuna River) में पानी पीने के दौरान पांव फिसल गया। दोनों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। जबकि उनकी तीसरी सहेली बाल बाल बच गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कियों के शवों को नदी के पानी से बाहर निकाला। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

जंगल से सूखी लकड़ी लेने गई थी मृतका

जानकारी अनुसार कनालसी निवासी रुमा व आंचल सोमवार को अपनी एक अन्य सहेली के साथ गांव के नजदीक जंगल से सूखी लकड़ियां लेने गई थी। दोपहर बारह बजे के करीब उन्हें प्यास लगी और रुमा साथ में बह रही यमुना नदी में पानी पीने के लिए नीचे उतर गई। इस दौरान पानी पीते समय रुमा का पांव फिसल गया और वह नीचे गहरे पानी में डूब गई। उसकी सहेली आंचल ने बचाने का प्रयास किया। मगर वह भी उसे बचाते हुए नदी में डूब गई। उनके साथ गई तीसरी लड़की ने शोर मचाया और ग्रामीणों को सूचना दी।

ग्रामीणों ने नदी से निकाले शव

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में डूबी दोनों लड़कियों रुमा व आंचल के शवों को पानी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए शवगृह भेज दिया। मौके पर मृतक लड़कियों के पड़ोसी बृजपाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मृतक रुमा की मां का निधन हो गया था। अब नदी में डूबने से रुमा की मौत हो गई। दोनों लड़कियों की नदी में डूबने से मौत होने पर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story