यमुनानगर: बच्चे को डांटने पर पड़ोसी ने पेंटर के सीने में उतारा चाकू, मौत के बाद परिजनों का हंगामा, हाईवे पर जाम लगाया

Crime
X

राजेश की हत्या के बाद दुखी पत्नी, मां व अन्य लोग। 

शाम को बैठी पंचायत ने अंधेरा होने पर सुबह फैसला करने की बात कही थी, लेकिन आरोपी ने रात के अंधेरे में घात लगाकर हमला कर दिया।

हरियाणा के यमुनानगर के गांव भंभौली में बच्चों के विवाद और डांट फटकार में एक व्यक्ति की जान चली गई। शनिवार रात करीब 11 बजे एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाईवे पर जाम भी लगाया।

पतंग खेत में घुसी, निकालने में सब्जियां खराब

खून-खराबे की यह पूरी कहानी शनिवार शाम करीब 4:30 बजे शुरू हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी रामकुमार उर्फ रामू का बेटा इलेश घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी पतंग कटकर पास के एक खेत में लगे खंभे में फंस गई। इलेश अपनी पतंग लेने के लिए खेत में घुस गया। वह खेत मृतक राजेश के पिता फूलचंद का था, जिसमें उन्होंने सब्जियां उगाई हुई थीं। पतंग निकालने की जद्दोजहद में इलेश ने वहां लगी सब्जियों को रौंद दिया, जिसे देख फूलचंद ने उसे डांट लगा दी।

झूठी शिकायत और पंचायत का हस्तक्षेप

आरोप है कि डांट खाने के बाद बच्चे ने घर जाकर अपने माता-पिता से झूठ बोल दिया कि फूलचंद ने खुरपी मारकर उसका हाथ काट दिया है। इस बात से भड़के रामकुमार और उसकी पत्नी जसविंद्र ने फूलचंद की दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। शाम 6 बजे गांव में पंचायत भी बैठी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। अंधेरा अधिक होने के कारण पंचायत ने सुबह दोबारा बैठने का फैसला सुनाते हुए दोनों पक्षों को रात भर शांति बनाए रखने की हिदायत दी थी।

रात के अंधेरे में घात लगाकर हमला

पंचायत की शांति की अपील का रामकुमार पर कोई असर नहीं हुआ। रात करीब 10:30 बजे राजेश अपनी पत्नी ममता के साथ घर के बाहर टहलने निकला था। कुछ देर बाद राजेश ने अपनी पत्नी को घर भेज दिया और खुद सड़क पर रुक गया। तभी आरोपी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ वहां पहुंचा और राजेश पर हमला बोल दिया। आरोपी ने चाकू से राजेश के सीने पर जोरदार वार किया। राजेश की चीख सुनकर जब उसका भाई करण बाहर आया, तो उसने देखा कि रामू घायल राजेश को सड़क पर घसीट रहा था। परिजनों को आता देख आरोपी अपने परिवार समेत मौके से फरार हो गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

परिजन आनन-फानन में खून से लथपथ राजेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश अपने पीछे दो छोटे बच्चों और पत्नी को छोड़ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना छप्पर पुलिस सक्रिय हुई और शव को कब्जे में लेकर जगाधरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाईवे पर जाम लगाया

रविवार सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। मृतक की पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल था। बिलखते हुए उसने प्रशासन से मांग की कि उसे खून के बदले खून चाहिए और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को निष्पक्ष जांच और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम खोला गया।

चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

थाना छप्पर के प्रभारी वेदपाल ने बताया कि मृतक के भाई करण के बयान के आधार पर मुख्य आरोपी रामकुमार, उसकी पत्नी जसविंद्र और उनके दो नाबालिग बच्चों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी दोषियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story