यमुनानगर: हिंदू युवक से लव मैरिज करने वाली मुस्लिम युवती का ससुराल जाते समय अपहरण, पति पर तलवारों से हमला

Muslim girl Hindu boy Marriage
X

कोर्ट मैरिज के दौरान शबाना की मांग भरता मांगे राम। 

अपहरण के बाद युवती का 29 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कह रही है कि उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई और वह अब वापस इस्लाम अपनाना चाहती है। हालांकि, पति मांगे राम ने इसे पूरी तरह 'स्क्रिप्टेड' बताया है।

हरियाणा के यमुनानगर में एक अंतरधार्मिक प्रेम विवाह का मामला अब एक कानूनी और भावनात्मक जंग में तब्दील हो चुका है। मांगे राम के साथ प्रेम विवाह करने वाली 21 वर्षीय शबाना, जिसका बीते रविवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था, अब एक नए वीडियो के कारण चर्चा में है। इस वीडियो में शबाना ने अपनी शादी को जबरदस्ती बताया है, जबकि उसके पति मांगे राम का दावा है कि उसकी पत्नी से डरा-धमकाकर यह बयान दिलवाया गया है।

3 साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी

इस पूरी घटना की जड़ें तीन साल पहले छछरौली के सरकारी कॉलेज के पास शुरू हुई थीं। मांगे राम जो छछरौली के बिलौली गांव का निवासी है, वहीं एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। शबाना उसी कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। दवाओं की खरीद और कॉलेज आते-जाते समय दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों ने अपने अलग-अलग धर्मों की दीवार को दरकिनार करते हुए साथ रहने की कसम खाई थी।

पढ़ाई पूरी होते ही शबाना के परिजनों ने छीनी आजादी

मांगे राम के अनुसार दोनों ने तय किया था कि शबाना की ग्रेजुएशन पूरी होते ही वे शादी कर लेंगे, लेकिन जैसे ही शबाना की पढ़ाई पूरी हुई और वह घर रहने लगी, उसके परिवार को इस रिश्ते की भनक लग गई। परिजनों ने तुरंत उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे घर में नजरबंद कर दिया। शबाना के चचेरे भाइयों की ओर से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, जिससे दोनों डर गए और कुछ समय के लिए उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया।

प्लान बनाकर की कोर्ट मैरिज

संपर्क टूटने के बावजूद शबाना ने हिम्मत नहीं हारी। उसने किसी दूसरे नंबर से मांगे राम को फोन किया और घर से निकलने की योजना बनाई। कंप्यूटर कोर्स करने के बहाने वह घर से निकली और 27 अक्टूबर को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। अपनी जान पर खतरा देखते हुए नवविवाहित जोड़े ने अदालत से सुरक्षा मांगी, जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए सरकारी सेफ हाउस में रखा गया।

ससुराल जाने की खुशी, रास्ते में बिछा था मौत का जाल

विवाह के करीब एक महीने बाद, जब मांगे राम के परिवार ने शबाना को स्वीकार कर लिया, तो उन्होंने गांव में एक रिसेप्शन कार्यक्रम रखा। 21 दिसंबर (रविवार) को मांगे राम अपनी पत्नी शबाना, बहन काजल, जीजा और उनके बच्चों के साथ अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार खिजराबाद के उर्जनी गांव के समीप पहुंची, हथियारों से लैस हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।

मांगे राम ने बताया कि शबाना के परिजनों ने तलवारों और लाठियों से उनकी गाड़ी पर हमला किया। उसे बाहर खींचकर पीटा गया और जब उसकी बहन ने बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। हमलावर शबाना को जबरन खींचकर अपनी गाड़ी में डाल ले गए।

शबाना का विवादास्पद वीडियो आया सामने, बोली- मुझे जबरन हिंदू बनाया गया

अपहरण के अगले ही दिन, 22 दिसंबर को शबाना का एक 29 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में शबाना किसी की गोद में लेटी हुई नजर आ रही है और बैकग्राउंड में गाड़ियों के हॉर्न की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वीडियो में वह कहती है कि मेरा नाम शबाना है। मांगे राम ने मेरे साथ जबरदस्ती शादी की। उन्होंने मुझे हिंदू बनाया, लेकिन अब मैं वापस इस्लाम में लौटना चाहती हूं।

पति का दावा- पत्नी की जान को खतरा है

वीडियो सामने आने के बाद मांगे राम ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उसने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि शबाना बेहद डरी हुई है और पीछे से कोई उसे बोलने के लिए निर्देश दे रहा है। मांगे राम का आरोप है कि उसकी पत्नी को हिमाचल प्रदेश में कहीं छिपाया गया है और उसे मानसिक व शारीरिक यातनाएं दी जा रही हैं। उसने पुलिस से मांग की है कि शबाना को जल्द से जल्द बरामद किया जाए।

पुलिस की कई टीमें हिमाचल और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं

छछरौली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी रोहताश सिंह के मुताबिक पुलिस की कई टीमें हिमाचल प्रदेश और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की कानूनी अहमियत तभी होगी जब युवती कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराएगी।

पुलिस के अनुसार अक्सर ऐसे मामलों में दबाव में वीडियो बनवा लिए जाते हैं। असली सच्चाई युवती की बरामदगी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयानों से ही साफ होगी। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story