मेरी फसल मेरा ब्योरा में फर्जीवाड़ा: राइस मिलर्स ने फर्जी पंजीकरण करवा दूसरे राज्यों की धान हरियाणा में महंगी बेची

rice scam cm flying raid
X

हरियाणा के यमुनानगर में धान बेचने में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा। 

हरियाणा के यमुनानगर के राइस मिलर्स ने मिलीभगत कर मेरी फसल मेरा ब्योरा में फर्जी पंजीकरण करवाए। दूसरे राज्यों से सस्ती धान खरीदकर हरियाणा में महंगी बेचकर सरकार के साथ धोखाधड़ी की।

मेरी फसल मेरा ब्योरा में फर्जीवाड़ा : हरियाणा के यमुनानगर में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर राइस मिल संचालकों द्वारा फर्जी पंजीकरण करवाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अन्य राज्यों से सस्ते दामों पर धान खरीदकर प्रतापनगर मंडी में बेच दिया। यह मामला वर्ष 2022 का है। अंबाला की सीएम फ्लाइंग की टीम ने जब मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आई।

इनके खिलाफ हुआ केस दर्ज

सीएम फ्लाइंग की टीम में शामिल उपनिरीक्षक प्रविंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने सरस्वती राइस मिल के मालिक विश्वास गर्ग व मुकेश कुमार, अंकुश बंसल व संजू पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई नर सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य राज्यों से कम क्वालिटी का माल खरीदा

उप निरीक्षक प्रविंद्र कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पर कई लोगों ने फर्जी पंजीकरण कराए हैं। जिनके पास न तो स्वयं की जमीन है और न उनके द्वारा कोई जमीन पट्टे पर लेकर खेती की गई। इसके बाद भी उनके नाम पर क्विंटलों धान पोर्टल पर दर्शाया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह धान अन्य राज्यों का घटिया क्वालिटी का था और कम दाम में लेकर आगे मंडियों बेचा गया। इसके बाद उसे मिलिंग के लिए राइस मिलरों को भेजा गया। आरोपियों ने यह फर्जीवाड़ा कर सरकार को राजस्व की हानि पंहुचाई। इस शिकायत पर सीएम फ्लाइंग टीम ने जांच की।

करनाल के किसानों की भूमि बिना मंजूरी दिखाई

जांच में सामने आया कि गांव ईशरहेड़ी निवासी संजू ने धान खरीद सीजन-2022 में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया। यह पंजीकरण संजू ने करनाल के गांव बीड बडालवा व भूड़पुर, निगदू के असल भूमि मालिकों व किसानों की सहमति के बिना किया। उनकी भूमि से संबंधित राजस्व विभाग के डेटा को पंजीकरण में फर्जी तरीके से दर्शाया। साथ ही अन्य राज्यों से धान सस्ते दाम पर खरीद कर उसे प्रतापनगर मंडी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचा गया। आरोपियों ने ऐसा करके अनुचित लाभ प्राप्त किया। जांच में संजू के साथ विश्वास गर्ग व मुकेश कुमार का भी उक्त अपराध में शामिल होना पाया गया। साथ ही संजू द्वारा अंकुश बंसल के बैंक खाते में अक्तूबर व नवंबर 2022 में राशि ट्रांसफर होनी पाई गई। चारों आरोपियों ने मिलीभगत कर सरकार को हानि पहुंचाई है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story