बिजली संकट पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: यमुनानगर के जड़ौदा गांव में चार दिन से बिजली नहीं, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

यमुनानगर में बिजली कटौती के विरोध में रोड पर जाम लगाते ग्रामीण।
बिजली संकट पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा : हरियाणा में सरकार 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और है। यमुनानगर जिले के जड़ौदा गांव में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के चलते शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। गांव के सैकड़ों लोगों ने जगाधरी-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी और सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे इस मार्ग से जुड़े करीब 30 गांवों का संपर्क ठप हो गया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि गर्मी के इस प्रचंड दौर में उन्हें बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है, जिससे हालात और भी खराब हो गए हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बिजली निगम को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
थाना प्रभारी ने बिजली अधिकारियों से फोन पर दिलवाया आश्वासन
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जगाधरी सिटी थाना पुलिस और ट्रैफिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर ग्रामीण तब तक नहीं माने जब तक बिजली निगम के अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात नहीं हुई। थाना प्रभारी राजपाल ने मौके से ही बिजली विभाग के XEN से संपर्क किया और गांव की स्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा। यह सुनते ही ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे बाद जाम हटाया। दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जाम 12:30 बजे समाप्त हो गया, लेकिन इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
जड़ौदा के साथ-साथ कई गांव झेल रहे बिजली किल्लत
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। घरों में पंखे और कूलर न चलने से लोगों की रातें तकलीफ में गुजर रही हैं। पास के अन्य गांव भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे यह संकट केवल जड़ौदा तक सीमित नहीं है। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद फिलहाल स्थिति शांत हो गई है, लेकिन यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। अब देखना होगा कि बिजली निगम कब तक वादा निभाता है।
बिजली की मांग में लगातार हो रही बढ़ोतरी
हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों बिजली की मांग में 22 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। बढ़ोतरी को अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 जून को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 11 जिलों में 10 करोड़ 32 लाख यूनिट की खपत थी। 8 जून को यह मांग 12 करोड़ 64 लाख पहुंच गई। पिछले वर्ष 8 जून को भी 13 करोड़ 69 लाख यूनिट बिजली दी गई थी। सबसे अधिक खपत गुरुग्राम सर्कल में है। वहीं, तापमान की बात करें तो यह भी कई जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इस वजह से लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है।