Independence Day 2025: यमुनानगर के 'इंकलाब मंदिर' ने शहीदों का बढ़ाया मान, जानिए इसकी खासियत

X
यमुनानगर में शहीदों के सम्मान में बनाया गया इंकलाब मंदिर।
Inquilaab Mandir: यमुनानगर में देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों की याद में 'इंकलाब मंदिर' बनाया गया है। इस मंदिर में दूर दराज से लोग दर्शन करने आते हैं।
Inquilaab Mandir: यमुनानगर में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर शहीदों की पूजा की जाती है। शहर के गुमथला राव गांव में बसा 'इंकलाब मंदिर' शहीदों के सम्मान में स्थापित किया गया था। बताया जाता है कि इस मंदिर में करीब 250 शहीदों की प्रतिमा स्थापित की गई है। देश को आजाद कराने में इन शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। चलिए जानते हैं कि इंकलाब शहीद स्मारक चैरिटी क्लब के संस्थापक 'वरयाम सिंह' ने मंदिर के इतिहास के बारे में क्या बताया है।
