criminal family: यमुनानगर में 50 लाख की हेरोइन बाइक पर ले जाते जीजा-साला गिरफ्तार

यमुनानगर पुलिस की गिरफ्त में हेरोइन तस्करी के आरोपी।
criminal family : यमुनानगर पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कलानौर बॉर्डर पर 680 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने बाइक पर सवार दो आरोपियों जीजा-साले को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यमुनानगर के पुराना हमीदा, आत्मा पुरी कॉलोनी निवासी अल्लादिया और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित कमला कॉलोनी निवासी अमजद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह इस साल जिले में पकड़ी गई हेरोइन की सबसे बड़ी खेप है।
अल्लादिया की मां व भाई पर भी केस
एंटी नारकोटिक सेल की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अल्लादिया का लंबा-चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ पहले ही चार नशा तस्करी, दो चोरी और एक अवैध शराब से जुड़ा मामला दर्ज है। इतना ही नहीं, अल्लादिया का भाई छह अलग-अलग केसों में आरोपी है, जबकि उसकी मां पर भी नशा तस्करी का मुकदमा चल रहा है। पुलिस का कहना है कि यह पूरा परिवार नशा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है, जो यमुनानगर और आसपास के इलाकों में सक्रिय है।
अमजद पर भी दर्ज है पहले से केस
दूसरा आरोपी अमजद भी अपराध की दुनिया में नया नहीं है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा, वह 2024 से यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल के एक नशा तस्करी केस में वांटेड था। पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी और इस कार्रवाई में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गुप्त सूचना पर नाकाबंदी
एंटी नारकोटिक सेल को सूचना मिली थी कि दो युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से हरियाणा में हेरोइन की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जसबीर सिंह, जयपाल और रविंदर की टीम ने कलानौर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। संदिग्ध गतिविधि देखने पर दोनों को रोका गया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनके नशा तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चेन के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
