Ply Factories: यमुनानगर की 2 प्लाई फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

Yamuna Nagar Fire News
X

यमुनानगर की 2 प्लाई फैक्ट्रियों में लगी आग।

Fire in Yamuna Nagar Ply Factory: यमुनानगर की 2 प्लाई फैक्ट्रियों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया है। पुलिस की इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Fire in Yamuna Nagar Ply Factory: यमुनानगर के खजूरी रोड पर 2 प्लाई फैक्ट्रियों में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात अचानक से दोनों फैक्ट्रियों में आग लग गई थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये की तैयार प्लाई और कच्चे माल व मशीनरी जलकर राख हो गई है।

3 घंटे की कड़ी मशक्कत
घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस समेत दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों फैक्ट्रियों में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। पुलिस का कहना है कि जब पहली फैक्ट्री में आग लगी तो उसकी लपटें इतनी तेज थी कि दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गईं और उसमें रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।

फैक्ट्री में रखे थे लकड़ी-कैमिकल्स

पुलिस पूछताछ में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री परिसर में बड़ी मात्रा में जलने वाला सामान जैसे लकड़ी और कैमिकल्स रखे हुए थे, जिसकी वजह आग की लपटें और भी तेज हो गईं। इस हादसे के बाद स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों ने मांग उठाई है कि फैक्ट्रियों में अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह हादसों को रोका जा सके। बताया जाता है कि प्लाई का व्यापार पूरे देश में फेमस है, ऐसे में इस हादसे ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story