IPL Match Dispute: यमुनानगर में IPL मैच देखने के दौरान विवाद, दुकानदार ने की फायरिंग, युवक के हाथ में लगी गोली

यमुनानगर में IPL मैच देखने के दौरान फायरिंग।
Firing in Yamaunanagar, IPL Match Dispute: यमुनानगर में IPL मैच देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है। इस विवाद के दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया। इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
कैसे हुआ विवाद ?
पूरा मामला यमुनानगर में जगाधरी के देवी भवन बाजार का बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी मंगलवार को IPL मैच के दौरान दो दुकानदारों के बीच एलईडी लगाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला चल रहा था। इस दौरान बैंगलौर और पंजाब के बीच मैच हो रहा था। क्रिकेट देखने के शौकीन लोगों के लिए बाजार में दुकान के सामने बड़ी एलईडी (LED) स्क्रीन लगाई गई थी। उस दौरान दुकानदार कर्ण की किसी युवक से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच गाली गलौच हुई और उसने पिस्टल निकालकर दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। युवक ने गालियां भी दाग दीं। फायरिंग के वक्त निखिल नाम के युवक के हाथ पर गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
फायरिंग के दौरान कुछ लोगों ने युवक को पकड़ लिया। मामले के बारे में पता लगने पर बूड़िया गेट चौकी से पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में जगाधरी थाना प्रभारी राजपाल को कॉल किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया था। जांच में यह भी पता लगा है कि आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्टल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
