Yamunanagar Suicide Case: यमुनानगर में नौंवी की छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

Yamunanagar Suicide Case: हरियाणा के यमुनानगर के शादीपुर में एक नौवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने घर के कमरे की छत की गडार से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, रात के समय छात्रा एकदम ठीक थी। उसने अपनी मां से बोला कि वो खाना बना ले, तब तक वो कमरे में है। उसने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद उसका बड़ा बेटा सचिन घर आया, तो उसने दरवाजा खुलवाने के लिए छात्रा को आवाज लगाई, तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इशके बाद दरवाजा तोड़कर देखा, तो करिश्मा ने फांसी लगा ली थी।
इस बारे में मृतका के पिता रामचंद्र से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि घटना के समय वो अपनी दुकान पर थे। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला वो घर पहुंचे। उस समय तक छात्रा की सांसें चल रही थीं। परिजन उसे आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिजनों ने बताया कि घर में किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था। उसके व्यवहार से ये भी पता नहीं चला कि वो किसी बात से परेशान है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में पता नहीं चला है।
इस बारे में यमुनानगर के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस को अस्पताल से घटना की सूचना मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अब तक की कार्रवाई बीएनएस 194 के तहत की गई है।
