World Skills Championship: तकनीकी प्रतियोगिता में 10 लाख रुपये जीतने का मौका, जानें क्या हैं शर्तें

world skills championship
X

विश्व कौशल प्रतियोगिता में लाखों रुपये जीतने का युवाओं के सामने मौका। 

तकनीक में रुचि रखने वाले युवाओं के सामने लाखों रुपये जीतने और विश्व स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मौका है। 50 से ज्यादा ट्रेड में यह प्रतियोगिता विश्व स्तर तक होगी। जानें क्या हैं इसकी शर्तें।

World skills Championship : युवाओं के तकनीकी कौशल को निखारने और उसमें रुचि बढ़ाने के लिए जिला से लेकर वैश्विक स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले युवाओं के सामने लाखों रुपये नकद इनाम जीतने का मौका है। वहीं, विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने और ट्रेनिंग का भी अवसर दिया जाएगा। इसके लिए पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने जरूरी शर्तें व योग्यता को लेकर जानकारी दी।

ताइवान व चाइना जाने का मौका, यहां करें आवेदन

एडीसी ने बताया कि भारत कौशल प्रतियोगिता वैश्विक कौशल प्रतियोगिताओं के अनुरूप है। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न कौशलों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करना है ताकि वे सितंबर 2026 में शंघाई (चीन) व ताइपे (ताइवान) में आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर सके। भारत कौशल प्रतियोगिता के तहत जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवार 30 सितंबर, 2025 तक www.skillindiadigital.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

विजेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

एडीसी ने बताया कि कौशल प्रतियोगिता विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी। जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अक्टूबर 2025 में और क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारत कौशल फरवरी 2026 में होगी। उन्होंने बताया कि भारत कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो अगस्त 2026 तक जारी रहेगा। प्रतियोगिता का समापन सितंबर 2026 में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता से होगा।

यह मिलेगा विजेताओं को इनाम

एडीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार विभिन्न भारत कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेगी। जिला और राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। भारत कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिष्ठित विश्व कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम स्थान के लिए 10 लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए 7.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान के लिए 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

यह है उम्र की शर्त और प्रतियोगिता

कौशल भारत प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए पात्रता मानदंड को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। 13 विशिष्ट ट्रेडों को छोड़कर, सभी कौशल/ट्रेडों के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद होना आवश्यक है। इन 13 ट्रेडों के लिए, प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी 2001 को या उसके बाद होना चाहिए। इन ट्रेडों में डिजिटल निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आईसीटी नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, औद्योगिक डिजाइन प्रौद्योगिकी, उद्योग 4.0, मेक्ट्रोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी, रोबोट सिस्टम एकीकरण, जल प्रौद्योगिकी, डेंटल प्रोस्थेटिक्स और विमान रखरखाव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों के पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी पीपीपी आईडी भी होनी चाहिए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story