नूंह में महिला को लगाई आग: भाई की पत्नी को घर में घुसकर डीजल डालकर जलाया, जयपुर रेफर

nuh fire crime news
X

नूंह में महिला मुबीना को उसके पति के भाइयों ने आग लगाई। 

हरियाणा के नूंह में भाइयों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि घर की महिला को ही डीजल डालकर आग लगा दी गई। महिला बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष भिड़े।

नूंह में महिला को लगाई आग : हरियाणा के नूंह जिले के लहरवाड़ी गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक महिला पर डीजल डालकर उसके ही घर में आग लगा दी गई। आग की लपटों से घिरी महिला, जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी। सूचना मिलने पर उसका पति मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक महिला के हाथ-पैर और मुंह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घायल महिला को तुरंत राजस्थान के अलवर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक देख उसे जयपुर रेफर कर दिया। महिला की पहचान मुबीना के रूप में हुई है और वह तीन बच्चों की मां है।

पति के बड़े और छोटे भाई ने लगाई आग

घटना के पीछे जमीन से संबंधित विवाद बताया जा रहा है। मुबीना के पति अली शेर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पर हमला उसके बड़े और छोटे भाई ने किया। उनका कहना है कि लंबे समय से दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। अली शेर ने बताया कि सोमवार रात आरोपी भाइयों ने उनके घर में घुसकर पहले उनके साथ मारपीट की और फिर मुबीना पर डीजल डालकर आग लगा दी।

पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष भिड़े

इस बीच मंगलवार को जब पुन्हाना पुलिस घटनास्थल पर पीड़ित पक्ष के बयान लेने पहुंची तो आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच विवाद अचानक उग्र हो गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से भिड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस झड़प में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक हिंसा काफी बढ़ चुकी थी। पीड़िता के पति का आरोप है कि पुन्हाना पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है।

सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पीड़िता का बयान लेने के लिए जयपुर अस्पताल जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में इकबाल, शहजाद, सकील, समीना व मन्ना समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story