Haryana Special Train: हरियाणा-राजस्थान के बीच चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन, खाटू श्याम धाम होगा कनेक्ट, जानें रूट और टाइमिंग?

श्रावणी मेला 2025 ट्रेन, देवघर स्पेशल ट्रेन 2025, जसीडीह स्टेशन ठहराव, सुलतानगंज ट्रेन टाइमिंग, Shravan Special Trains List
X

श्रावणी मेला 2025 के लिए रेलवे ने चलाईं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें: जानें पूरी सूची और टाइम टेबल

Haryana-Rajasthan Khatu Shyam Mandir Trains: उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से हरियाणा और राजस्थान के बीच दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस फैसले से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा।

Haryana-Rajasthan Special Trains: हरियाणा वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल हरियाणा और राजस्थान के बीच जुलाई में 2 स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से रेवाड़ी एवं जयपुर से भिवानी रूट पर किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से हरियाणा के लोग आसानी से राजस्थान का सफर कर सकते हैं। ट्रेनों के शुरू होने से हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी फायदा होगा।

रेवाड़ी से रींगस इस दिन चलेगी ट्रेनें

  • गाड़ी नंबर 09637, रेवाड़ी -रींगस स्पेशल रेल सर्विस 5, 6,10, 12, 13, 19, 20 जुलाई और 21, 24, 26 और 27 जुलाई के दिन रेवाड़ी से 11:45 बजे रवाना होकर 2 बजकर 45 मिनट पर रींगस पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 09638, रींगस से 5, 6,10, 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26 और 27 जुलाई को करीब 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 8 साधारण श्रेणी एवं गार्ड श्रेणी के 2 डिब्बों समेत कुल 10 डिब्बे होंगे।

जयपुर से भिवानी ट्रेनों का क्या समय रहेगा ?

  • गाड़ी नंबर 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जुलाई में हर दिन जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जुलाई में हर दिन भिवानी से शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर रात में 11:25 बजे तक जयपुर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन 5 जुलाई को किया जाएगा।
  • ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 11 डिब्बे होंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story