Traffic Safety: हरियाणा में स्कूलों के पास ट्रैफिक होगा कंट्रोल, पैदल चलने वालों को मिलेगा सुरक्षित रास्ता, 74.50 करोड़ का बजट मंजूर

Haryana School Traffic Safety: हरियाणा सरकार ने स्कूलों के आसपास ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए फैसला लिया है। स्कूलों के आसपास तेज स्पीड में चलने वाली गाड़ियों को रोकने के लिए स्पीड हंप, रोड ब्रेकिंग, और अन्य यातायात नियंत्रण तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फैसले के तहत स्कूल के स्टूडेंट्स और राहगीरों को सुरक्षित सड़क पार कराने के लिए जेबरा क्रॉसिंग या सिग्नल वाले क्रॉसिंग समेत पैदल चलने वाले लोगों को भी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही स्कूल स्टूडेंट्स और टीचरों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने के लिए नियमित रूप से सड़क सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
बैठक में क्या फैसला लिया गया ?
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बीते दिन यानी सोमवार को सड़क सुरक्षा कोष प्रबंधन समिति ने बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में 74 करोड़ 50 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इस बजट से सड़क हादसों को कम करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें कि पहली बार PWD विभाग ने प्रदेश में स्कूल जोन रोड सेफ्टी ट्रीटमेंट परियोजना शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए समिति की ओर से विभाग को 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
किस विभाग में कितने पैसे दिए गए ?
50 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएंगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को 17.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 19 जिलों में सीसीटीवी आधारित सिटी सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने के लिए पुलिस को कुल 19 करोड़ रूपए दिए गए हैं। स्थानीय सुरक्षा गतिविधियां चलाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समितियों के लिए 10 करोड़ रुपए, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 1 करोड़ रूपए और राज्य सड़क सुरक्षा परिषद सचिवालय के लिए 2 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
