स्वच्छ शहर जोड़ी: देश के 72 स्वच्छ शहर अब 200 शहरों के मेंटर बनकर पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ

स्वच्छ शहर जोड़ी : हरियाणा के सोनीपत व पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूर्ण स्वराज का आह्वान किया था और कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण स्वच्छता का आह्वान किया है। जिस तरह गांधी के आह्वान पर भारत को आजादी दिलाने के लिए पूर्ण स्वराज आंदोलन के साथ भारतवासी जुड़े थे, उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री के संपूर्ण स्वच्छता अभियान के साथ देश का हर नागरिक जुड़कर स्वच्छता अभियान में एक घंटा श्रम दान कर रहा है।
दोनों शहरों के बीच एमओयू साइन
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के तहत 72 मेंटर शहर और लगभग 200 मेंटी शहर जोड़े गए हैं। यह शहरी कचरा प्रबंधन क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा सिटी-ट्विनिंग ढांचा सिद्ध होगा। चयन हाल ही में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को मेंटर और सुधार की आवश्यकता वाले शहरों को मेंटी बनाया गया है। प्रत्येक मेंटर-मेंटी जोड़ी का गठन भौगोलिक निकटता और प्रदर्शन अंतर के आधार पर किया गया है ताकि ज्ञान आदान-प्रदान अधिक प्रासंगिक और व्यावहारिक हो। राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान सभी सहभागी शहरों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
चंडीगढ़ करेगा 100 दिन तक पंचकूला की मदद
स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के तहत चंडीगढ़ और पंचकूला के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत चंडीगढ़ मेंटोर सिटी और पंचकूला मेंटी सिटी के रूप में मिलकर स्वच्छता के दस प्रमुख क्षेत्रों में सुधार करेंगे। एमओयू की अवधि 100 दिनों की होगी। इस दौरान पंचकूला में स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन से लेकर नागरिक सहभागिता तक कई सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। एमओयू के अनुसार, चंडीगढ़ नगर निगम पंचकूला को तकनीकी, प्रशासनिक और ज्ञान-साझेदारी में मदद करेगा। दोनों शहर मिलकर खरीद और टेंडर मैनेजमेंट, तकनीकी दस्तावेजीकरण, वेंडर एंगेजमेंट, मॉनिटरिंग और रिव्यू पर भी काम करेंगे।
करनाल और सोनीपत ने पांच-पांच शहर लिए गोद
हरियाणा की बात करें तो करनाल और सोनीपत नगर निगम 5-5 छोटे शहरों के मेंटर बनकर मार्गदर्शन और सहयोग देंगे। करनाल नगर निगम कालांवाली, सीवन, ईस्माइलाबाद, नारनौंद व राजौंद नगर पालिकाओं का मार्गदर्शन करेगा। सोनीपत नगर निगम पटौदी, फरूखनगर, कुंडली, होडल व नारनौल नगर पालिकाओं को सहयोग करेगा।
अब सुपर स्वच्छ लीग की स्थापना
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की लगातार सफलता को देखते हुए मंत्रालय ने सुपर स्वच्छ लीग की भी स्थापना की है। 2022, 2023 और 2024 के सर्वेक्षण में पांच जनसंख्या वर्गों में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले शहरों को इस लीग में शामिल किया गया है। यही शहर स्वच्छ शहर जोड़ी ढांचे में मेंटोर शहरों का आधार बनेंगे। वहीं, मेंटी शहरों का चयन राज्यों की संचयी रैंकिंग में निचले स्तर पर रहे शहरों से किया गया है ताकि व्यावहारिक और सहकर्मी-आधारित सीखने का मॉडल विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने 26 अगस्त, 2025 को स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के लिए आधिकारिक दिशा निर्देश जारी कर 100 दिवसीय कार्ययोजना की शुरुआत की है।
