Nun Violence: नूंह में चोर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, 13 आरोपी गिरफ्तार, 90 पर FIR

नूंह में हंगामा के दौरान 90 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।
Nun Violence: नूंह में चोर को पकड़ने गई पुलिस को देख स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस हंगामे में पुलिस पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान पुलिस के ऊपर गोलियां भी चलाई गई हैं। जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 90 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नूंह के बिछौरा गांव में रविवार को भारी बवाल हो गया। यहां चोर को पकड़ने के लिए गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने घरों से बाहर निकलकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। इस हंगामे में पथराव के साथ-साथ पुलिसकर्मीयों पर गोली भी चलाई गई। जिसमें कई पुलिसकर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों की बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पता चला है कि स्थानीय लोगों की इस भीड़ में आरोपियों के समर्थक भी शामिल थे, जिन्होंने अवैध राइफल से गोलीबारी की।
पुलिस के मुताबिक, पथराव के साथ फायरिंग करने वाले लोगों ने काले रंग का नकाब पहना हुआ था। इस हंगामे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में करीब 7-8 राउंड फायरिंग की। इस दौरान पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शौकीन, यूनुस, जावेद, नासिर, हाफिज, रिहान, मुश्ताक, अजहारुद्दीन, यूसुफ, वाजिद, नाइमा, शाहीना और नजमा के तौर पर हुई है।
इसके अलावा पुलिस ने इस हंगामे में शामिल 90 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन 90 आरोपियों में से 30 नामजद हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करके मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
