Police Encounter: सोनीपत में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, 'लुटेरा गिरोह' का सरगना दानिश गिरफ्तार

Sonipat News
X

सोनीपत मे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sonipat Police Encounter: सोनीपत में पुलिस ने मुठभेड़ में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Sonipat Police Encounter: सोनीपत में केएमपी एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना दानिश उर्फ गोलू को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAGU) ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश पर कई मामलों में लूट के आरोप हैं। पुलिस काफी लंबे वक्त से बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दानिश उत्तर प्रदेश में भी कईं वारदातों को अंजाम दे चुका है। अब हरियाणा में बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से वह बीती सोनीपत में मौजूद था। पुलिस को जब दानिश के बारे में पता चला तो एंटी गैंगस्टर यूनिट अजय धनखड की टीम ने आरोपी को मौके पर जाकर अरेस्ट कर लिया है।

बदमाश को पैर में लगी गोली
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश दानिश केएमपी एक्सप्रेसवे पर स्थित जखोली टोल के पास है। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम जब मौके पर आरोपी ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर गिर गया। टीम ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसे सोनीपत के अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बदमाश पर 5000 हजार का इनाम घोषित

दानिश उर्फ गोलू उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दानिश अपने साथियों शावेज और शहाबुद्दीन के साथ मिलकर हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने दानिश पर 5000 हजार का इनाम भी घोषित किया था। दानिश के साथी शावेज को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।

12 से ज्यादा लूट की वारदातों में शामिल

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शावेज की सूचना के आधार पर बदमाश दानिश को अरेस्ट किया गया है। यह गिरोह अब तक 12 से ज्यादा लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, एक जिंदा राउंड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सरगना दानिश और उसका साथी शावेज के दूसरे साथियों का भी पता लगाया जा रहा है। बहुत जल्द दूसरे आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story