Sonipat Crime: सोनीपत में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, ईंट से हमला करके उतारा मौत के घाट

सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या।
Sonipat Murder Case: सोनीपत में एक बुजुर्ग की आ ईंट से हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले के बारे में पता लगने पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरा मामला सोनीपत के मलिकपुर गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 60 साल के जयफल के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जयफल गनौर में हलवाई का काम करते थे। आरोपियों ने जयफल पर ईंटों से हमला करके उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले के बारे में तब पता लगा जब गांव वालों ने आज सुबह 26 अक्टूबर रविवार को खून से लथपथ अवस्था में शव देखा, मामले के बारे में पता लगने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।
सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
पुलिस पूछताछ में मृतक के भतीजे आशीष ने बताया कि उनकी जयफल से बीते दिन शाम को बात हुई थी। लेकिन अगले दिन उन्हें चाचा की हत्या के बारे में पता लगा। FSL टीम ने मौके से खून, मिट्टी और ईंट के नमूने जुटाए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक का मोबाइल और अंगूठी नहीं मिली है और कुछ रुपए भी गायब हैं।
पुलिस का कहना है कि आशंका है कि पुरानी रंजिश या संपत्ति विवाद को लेकर जयफल की हत्या की गई है। हालांक हत्या के पीछे की सटीक वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
