Sonipat Water Supply Issue: सोनीपत के इन 5 गांवों की पेयजल समस्या होगी दूर, जल्द बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन

सोनीपत के इन 5 गांवों की पेयजल समस्या होगी दूर, जल्द बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Sonipat Water Supply Problem: सोनीपत के गांवों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से योजना बनाई गई है। योजना के गांवों में बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा बिजली कटौती के दौरान होने वाली समस्या को भी नगर निगम दूर करेगा।

Sonipat Water Supply Problem: सोनीपत नगर निगम की ओर से पेयजल समस्या को दूर करने के लिए योजना बनाई गई है। यमुना के पानी से लिवासपुर राई रायपुर जैसे गांवों के लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए नए जलघर बनाए जाएंगे और पुरानी पाइपलाइन भी बदली जाएंगी। शहर में बिजली कटौती से आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। निगम आयुक्त का कहना है कि बहुत जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

इन गांवों की समस्या होगी दूर
पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से योजना तैयार की जाएगी। निगम में शामिल गांव लिवासपुर, राई, रायपुर और राठधना, फाजिलपुर, वर्धमान सोसायटी में नगर निगम यमुना का पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से लिवासपुर और रायपुर के पास बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। नगर निगम जल्द इसका एस्टीमेंट बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। गांवों में बूस्टिंग बनने से आसपास के क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा।

वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी
नगर निगम ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बेहतर कर रहा है। बूस्टिंग बनाने के साथ ही फाजिलपुर और देवडू गांवों में पुरानी पेयजल लाइनों को भी बदला दिया जाएगा। इससे पानी की बर्बादी रुकेगी और दबाव बेहतर होगा। इसके साथ ही बैंयापुर खुर्द में पानी की नई पाइप लाइन डाली जाएगी। नगर निगम की ओर से बस स्टैंड के पास लेबर चौक पर वाटर कूलर लगाया जाएगा।

नगर निगम इन प्रोजेक्ट पर भी करेगा काम

  • 50.54 लाख की लागत से जाट जोशी में बिछेगी पेयजल लाइन।
  • 98 लाख रुपये की लागत से कलावती में डाली जाएगी पेयजल लाइन।
  • 64.12 लाख से अशोक विहार में बदली जाएगी पुरानी पेयजल लाइन।
  • हनुमान नगर में भी पीने के पानी की लाइन डाली जाएगी।
  • राजेंद्र नगर में भी पेयजल लाइन डाली जाएगी। समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है, जिसे दो से तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story